Subscribe Us

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Sunday, January 18, 2026

*झारखण्ड प्रदेश के खूंटी जिला अंतर्गत तोरपा प्रखंड में भगवान बिरसा मुंडा के आध्यात्मिक गुरु आनंद स्वांसी जी के प्रतिमा स्थापित निर्माण को लेकर विशेष बैठक संपन्न हुआ!* (पत्रकार दया शंकर सिंह)


(पत्रकार दया शंकर सिंह) आज दिनांक 18/01/2026 दिन रविवार को झारखण्ड प्रदेश के खूंटी जिला अंतर्गत तोरपा प्रखंड ग्राम जरिया गोरबैड़ा में स्वांसी पान पांड़ तांती समाज उत्थान संघ झारखण्ड के द्वारा एवं गुरु आनंद स्वांसी जी के मूर्ति स्थापना समिति के अध्यक्ष श्री मंगल सिंह स्वांसी जी के अध्यक्षता में मूर्ति स्थापना हेतु पूर्व में चयनित स्थान को फिर से निरक्षण करते हुए।जल्द से जल्द चबूतरा बेस निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए एक विशेष बैठक रखा गया।
 विषेश बैठक का संचालन श्री अरुण पात्रो जी द्वारा किया गया, जिसमें मुख्य रूप से ग्राम प्रधान शिवराम मुंडा जी एवं ग्राम पहान सोमा मुंडा जी द्वारा कहां गया कि भगवान बिरसा मुंडा के आध्यात्मिक गुरु आनंद स्वांसी जी के पैतृक गांव जरिया गोरबैड़ा पर खाता संख्या -98 प्लॉट नंबर-748 रकबा 05 डिसमिल जमीन गुरु आनंद स्वांसी जी के प्रतिमा एवं चबूतरा बनाने के लिए उनके ( वंशज ) श्री तेतरु स्वांसी जी, श्री सहदेव स्वांसी जी, श्री दशरथ स्वांसी जी, श्री लाड़ो स्वांसी जी, श्री शिबू स्वांसी जी, द्बारा सर्वसम्मति से स्वांसी पान पांड़ तांती समाज उत्थान संघ झारखण्ड एवं स्वांसी पांड़ समाज को खुशी स्वेच्छा से जमीन अनुदान दिया जा रहा है। 
इस विषेश बैठक पर मुख्य रूप से समाज के दूर दराज से आए कई सामाजिक, बुद्धिजीवी गण, अभिभावक गण, मूर्ति स्थापना समिति के पदाधिकारीगण, सदस्य गण,स्वजातियों,बंधुओं गण, एवं माता बहनें साथ ही हमारे युवा साथीगण ने भी इस कार्य को सराहनीय कदम कहा समाज के इतिहास को जीवित रखने के लिए हम सभी स्वजाति बंधु का कर्तव्य है एवं इस पुण्य कार्य में हमसभी को यथासंभव सहयोग करना चाहिए इस तरह के कार्य के लिए।
 इसी प्रकार हमारे समाजिक हर कार्य में हम सभी को एकजुट होकर कार्य करने की आवश्यकता है। 
भगवान बिरसा मुंडा के आध्यात्मिक गुरु आनंद स्वांसी जी का 190 वीं जन्म जयंती समारोह के शुभ अवसर पर प्रतिमा स्थापित किया जाएगा, आगामी दिनांक 16 02 2026 जिसमें झारखंड राज्य के विभिन्न क्षेत्र से सो जातियों को आमंत्रित किया जाएगा।

जिसमें में मुख्य रूप से उपस्थित ग्राम प्रधान श्री शिवराम मुंडा जी, ग्राम पहान श्री सोमा मुंडा जी , गुरु आनंद स्वांसी जी के (वंशज)श्री तेतरु स्वांसी जी, श्री सहदेव स्वांसी जी, श्री दशरथ स्वांसी जी,लाडो स्वांसी जी, श्री शिबू स्वांसी जी, श्रीमती सुनीता स्वांसी जी, श्रीमती दुखनी देवी जी, सोमवारी देवी जी, श्री मंगल सिंह स्वांसी जी, श्री सहज स्वांसी जी, श्री विश्वकर्मा स्वांसी जी, श्री अरुण पात्रो जी, श्री आनंद स्वांसी पांड़ जी,बिशु स्वांसी, दुर्गा स्वांसी, अभिराम स्वांसी, सुखलाल स्वांसी, विजय कुमार स्वांसी, तुलसी स्वांसी, अर्जुन स्वांसी, विरेन्द्र स्वांसी,मनीनाथ स्वांसी, रामसिंह स्वांसी, विश्वनाथ स्वांसी, पंचानन स्वांसी,अमर स्वांसी, विश्वकर्मा स्वांसी, संतोष स्वांसी,अजय स्वांसी बाल्मिकी स्वांसी, विशाल स्वांसी, हरिकृष्ण स्वांसी,मदन कुमार स्वांसी, विजय कुमार दास, अरुण कुमार दास, बुद्धेश्वर पान, राहुल स्वांसी, राजेश स्वांसी, भीमराव स्वांसी,देवनाथ स्वांसी,युगेश कुमार तांती,हारीराम प्रधान,छोटराय पहान, बीरबल स्वांसी, रामचंद्र स्वांसी, स्वरुप स्वांसी,विरसिह स्वांसी, साथ ही काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे! 
 *भगवान बिरसा मुंडा के आध्यात्मिक गुरु आनंद स्वांसी अमर रहें अमर रहें 🙏*  *स्वांसी पान पांड़ तांती समाज एक है एक है* ✊

0 Comments:

Post a Comment