Thu. Mar 20th, 2025 7:49:45 PM
Tanti News live 24/7
चांडिल : खनन विभाग ने 700 सेफ्टी अवैध पत्थर भंडारण किया जप्त
चांडिल : सरायकेला जिले में अवैध खनन, भंडारण एवं अवैध परिवहन के विरुद्ध खनन विभाग द्वारा लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा हैं। गुरुवार को उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला के निर्देश पर चांडिल थाना अंतर्गत एदेलबेरा में 700 सेफ्टी अवैध पत्थर भंडारण खनन विभाग ने छापेमारी कर जप्त किया है। खनन विभाग की छापेमारी से अवैध खनन के कारोबार करने वालों में हड़कम मच चुका हैं। वही खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपति ने बताया कि अवैध खनन को श्रेय देने वाले एवं करने वाले व्यक्ति को किसी तरह से भी बख्शा नहीं जाएगा।
जो भी व्यक्ति करते हुए पाया जाएगा, उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।