:
आदित्यपुर सालडी बस्ती में हुए गोलीकांड के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले में शामिल चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़ित दीपांकर भुईंया पर अपराधियों ने गोली चलाकर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया था. घटना के तुरंत बाद सरायकेला अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर 24 घंटे के भीतर इस गंभीर अपराध का पर्दाफाश कर दिया.गिरफ्तार अपराधियों के पास से हथियार व बाइक बरामद
पुलिस की त्वरित कार्रवाई और अपराधियों की गिरफ्तारी से स्थानीय लोगों में राहत की भावना है. पुलिस इस मामले में आगे की कानूनी प्रक्रिया में जुट गई है.