रांची(RANCHI)पत्रकार दया शंकर सिंह: घाटशिला विधानसभा में उपचुनाव होना है. ऐसे में इस सीट को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने हुंकार भर दी है. बड़ा ऐलान करते हुए सीट का पूरा समीकरण बता दिया. साथ ही बाबूलाल मरांडी ने भी चुनाव पर बड़ी घोषणा कर दी है. अब तस्वीर साफ हो गई की बाबूलाल सोरेन जब मैदान में उतरेंगे तो टाइगर चंपाई सोरेन के साथ बाबूलाल मरांडी की दहाड़ सुनाई देने वाली है. भाजपा ने खुली चुनौती भी झामुमो को दे दिया है. जिससे हड़कंप मचा है. आखिर चुनाव में क्या होने वाला है क्या चंपाई सोरेन सब पर भारी पड़ जाएंगे और सोमेश सोरेन को हार का सामाना करना पड़ सकता है.
दरअसल रांची स्तिथि भाजपा प्रदेश कार्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने मीडिया से बात करते हुए बड़ा बयान दिया. जिसमें दावा किया की भाजपा मजबूती से चुनाव मैदान में है.इस बार के चुनाव में परिणाम एक दम अलग दिखने वाला है.भाजपा की जीत निश्चित होगी.कोई आस पास नहीं टिकने वाला है. चुनाव का परिणाम बताएगा की आखिर जनता ने किसे चुना है.वहीं प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने चंपाई सोरेन के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि झामुमो चुनाव में पिकनिक मनाने जाने वाली है. पिछले चुनाव से यह चुनाव अलग होगा. झामुमो की कोई ताकत चुनाव में काम नहीं आएगी. उन्होंने कहा कि भाजपा अब चुनाव फतेह कर रही है. किसी की कोई रणनीति काम नहीं करने वाली है. जनता ने मूड बना लिया है भाजपा घाटशिला से जीत कर परचम लहराएगी.बता दे कि घाटशिला उपचुनाव को लेकर उम्मीदवार की घोषणा भले ना हुई हो लेकिन अंदर खाने सब कुछ तय कर लिया गया है. सूत्रों के मुताबिक बाबूलाल सोरेन के नाम पर सहमति बन गई है और इस सीट को बाबूलाल सोरेन को ही उम्मीदवार बनाया जाएगा. इस सीट को जिताने की जिम्मेवारी चार पूर्व मुख्यमंत्री के हाथ दी गई है. जिसमें चंपाई सोरेन के साथ बाबूलाल मरांडी,अर्जुन मुंडा और मधू कोडा पूरी ताकत लगाते हुए दिखेंगे. साथ में आजसू से भी सुदेश इस सीट को भाजपा की झोली में डालने के लिए मेहनत करते दिखेंगे.