*श्री आनंद स्वांसी जी के द्वारा झारखण्ड राज्य के स्वांसी पान पांड़ तांती समाज को दिया नव वर्ष 2026 का इतिहासिक सौगात!( पत्रकार दया शंकर सिंह )*
आज दिनांक 31/12/2025 दिन बुधवार को वर्ष 2025 के अंतिम दिन में 2026 के लिए ऐतिहासिक खुशी का सौगात! भगवान बिरसा मुंडा के आध्यात्मिक गुरु आनन्द स्वांसी पांड़ जी के आदमकद प्रतिमा निर्माण कार्य के लिए अग्रिम राशि मूर्तिकार जी को श्री आनंद स्वांसी जी द्वारा 25000 रुपए दिये गये!
स्वांसी पान पांड़ तांती समाज के लिए अब तक का सबसे बड़ा आर्थिक सहयोग 101151 रुपए यानी पूरे मूर्ति निर्माण का पूर्ण खर्च उठाने वाले श्री आनंद स्वांसी जी के जैसे बुद्धिजीवी,अभिभावक, मार्गदर्शक, व्यक्ति जब तक हमारे समाज में मौजूद हैं तब तक हमारे समाज का गौरवशाली इतिहास और पहचान बरकरार रहेगा!
श्री आनंद स्वांसी जी ने भगवान बिरसा मुंडा के आध्यात्मिक गुरु आनंद स्वांसी जी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि समर्पण किया!
इस कार्य के लिए साथ में रांची जिलाध्यक्ष श्री विश्वकर्मा स्वांसी जी, प्रतिमा स्थापना समिति के सदस्यगण श्री लोझो स्वांसी जी,श्री दुर्गा स्वांसी जी,आदि जाति बंधु उपस्थित रहें!










