सरायकेला ब्रेकिंग : (पत्रकार दया शंकर सिंह) सरायकेला थाना के अंतर्गत कोलावेरी स्थित रामकृष्ण प्लांट 5 में उसे समय तनाव की स्थिति बन गई जब भोलाडीह गांव के ग्रामीण कंपनी प्रबंधन के खिलाफ सड़क पर उतर आए मामला कई वर्षों पूर्व जमीन देने के बदले रोजगार देने के वादे से जुड़ा है ग्रामीण का आरोप है कि कंपनी ने समझौते के अनुसार नौकरी नहीं दी जिससे उनका गुस्सा फूट पड़ा जमीन के बदले नौकरी का समझौता ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कई साल पहले अपना जमीन कंपनी को दी थी उसे समय कंपनी प्रबंधन की ओर से यह आश्वासन दिया गया था की योग्यता के आधार पर 40 लोग को नौकरी दी जाएगी लेकिन वर्षों बीच जाने के बावजूद अब तक केवल 21 लोग को ही रोजगार मिला बाकी लोग को लगातार आश्वासन देकर टाल दिया गया कंपनी अधिकारी पर गंभीर आरोप ग्रामीणों ने कंपनी के अधिकारी सेनापति पर गंभीर आरोप लगाए हैं उनका कहना है कि जब भी वह बच्चे हुए लोग को नौकरी देने की मांग को लेकर कंपनी जाते हैं तो अधिकारी उन्हें डरा धमका कर भगा देते हैं इसमें से ग्रामीण का असंतोष और बढ़ गया है कर्मचारियों से भरी बस को रोका आक्रोशित ग्रामीण ने कंपनी में एक बस को सड़क पर रोक दिया इस बस में 100 से अधिक कंपनी कर्मी सवार थे बस कई घंटे से एक ही स्थान पर खड़ी है विरोध के कारण सड़क पर वाहन की लंबी कतार लग गई है और आवागमन पूरी तरह बंद हो गया है सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीण को समझने का प्रयास किया हालांकि ग्रामीण अपनी मांगे पर अड़े हुए हैं और सड़क पर से हटने को तैयार नहीं हो रहे हैं उनका कहना है कि जब तक उन्हें उनका हक नहीं मिलेगा तो आक्रोश जारी रहेगा शांतिपूर्ण समाधान की जरूरत स्थिति को देखते हुए पुलिस और प्रशासन की भूमिका अहम मानी जा रही है ग्रामीण चाहते हैं कि कंपनी प्रबंधन बातचीत के जरिए उन्हें मांगे का समाधान करें ताकि उन्हें तनावपूर्ण माहौल को शांत किया जा सके ग्रामीण की चाहत मांगे का समाधान निकाला जाए यह मामला उद्योग और स्थानिक ग्रामीणों के बीच विश्वास और समझौते के पालन से जुड़ा है यदि समय रहते संभव संवाद और ठोस निर्णय नहीं लिया गया तो स्थिति और गंभीर हो सकती है प्रशासन के लिए यह चुनौती है कि कानून व्यवस्था बनाए रखें हुए ग्रामीण की जायज मांगे का समाधान निकाला जाए
Monday, January 19, 2026
Home »
सरायकेला खरसावां
» सरायकेला ब्रेकिंग : रामकृष्ण कंपनी के खिलाफ कुलबीरा में ग्रामीणों का आक्रोश नौकरी के बड़े वादे को लेकर सड़क पर उतरे लोग (पत्रकार दया शंकर सिंह)






0 Comments:
Post a Comment