_*🙏पान समाज ने आंबेडकर जयंती पर बाबा साहब को किया नमन🙏🏻*_
_कोल्हान प्रमंडल पान समाज कल्याण समिति के तत्वाधान में चाईबासा के मातकमहातु पंचायत भवन में भारत रत्न व भारतीय संविधान के जनक कहे जाने वाले बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर जी की 135वीं जयंती पूरे हर्षौल्लास के साथ मनाई गई !_
कार्यक्रम की शुरुआत संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष श्री मोतीलाल दास जी द्वारा बाबा साहब की तस्वीर पर पुष्प माल्यार्पण के साथ जयकारा लगा कर की गई !_
मौके पर उपस्थित केंद्रीय महासचिव श्री हरीश चंद्र भंज जी द्वारा बाबा साहब को नमन करते हुए समाज के लोगों को शिक्षित बनकर संगठित रहते हुए अपने संवैधानिक अधिकार की प्राप्ति हेतु संघर्ष करने पर जोर दिया !_
_कार्यक्रम में उपस्थित संगठन संस्थापक श्री उमाकांत दास, केंद्रीय सचिव श्री सपन कुमार दास, केंद्रीय संरक्षक श्री कार्तिक पात्रो, केंद्रीय उपाध्यक्ष श्री चूलेन दंडपाट, केंद्रीय संगठन सचिव श्री जितेंद्र दास, केंद्रीय सह संगठन सचिव श्री प्रमोद भंज, केंद्रीय सह कोषाध्यक्ष रामचंद्र दास, पश्चिमी सिंहभूम जिला संयोजक श्री अभिमन्यु पान आदि ने अपनी अपनी वक्तव्य से उपस्थित स्वजातियों के हृदय में बाबा साहब जी के जीवन से प्रेरणा लेकर चलने का जुनून भर दिया !_