आदित्यपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने सक्रियता दिखाते हुए, लोकेशन के आधार पर बिहार के नालंदा पुलिस से संपर्क कर बिहार पुलिस को अपहृत व्यक्ति की लोकेशन दी और पल-पल की जानकारी लेते और देते रहे। नालंदा जिले के बिंद थाना क्षेत्र के छतरपुर गांव में गेहूं के खेत से बरामद किया गया है। वहीं मामले को लेकर बिहार पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए दोनों अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया है. उनके पास से दो पिस्तौल, एक आई 20 कार और एक बुलेट भी बरामद किया गया है
. गिरफ्तार आरोपी बिहार के ही बिंद थाना क्षेत्र के लोधीपुर और अमावा का रहनेवाला है. परिजनों के अनुसारआदित्यपुर के शेरे पंजाब चौक के सिटी पैलेस निवासी उद्यमी दीपक कुमार कनौंदिया को बिजनेस के सिलसिले में बिहार के पटना बुलाया गया था. वे बस से पटना के लिए निकले थे, लेकिन अपहरणकर्ताओं ने उन्हें बिहार शरीफ के एक ओवरब्रिज के पिलर के पास उतरने को कहा. जहां उद्यमी दीपक वही उतर गए तो वहां उसको अपहरण कर लिया और अपहरणकर्ताओं ने
उनके पिता को फोन कर 30 लाख की रंगदारी मांगी. यह घटना शुक्रवार की है. देर रात आदित्यपुर पुलिस को पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुनायत द्वारा वादी का मोबाइल नंबर दिया गया और उद्यमी के पिता द्वारा आदित्यपुर थाना को सूचना दी गई . सूचना मिलते ही आदित्यपुर थाना प्रभारी ने गंभीरता से लेते और सक्रियता दिखाते हुए लोकेशन ट्रैक कर पूरे मामले की जानकारी बिहार के थाना को दी और पल-पल की जानकारी लेते-देेते रहे। जिसके आधार पर उद्यमी को सकुशल बरामद किया गया ।
उद्यमी की सकुशल वापसी और पैसा देने से मना करने से बचे, पैसे से परिवार वाले खुश हैं और थाना प्रभारी को बार-बार धन्यवाद कर रहे हैं ।कह रहे हैं कि थाना प्रभारी ने सक्रियता और गंभीरता दिखाते हुए जान और पैसे दोनों बचा दी है। इस पूरे मामले में आदित्यपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार के साथ एस आई विपुल ओझा रविकांत पाराशर भी सक्रिय रहे।