रांची। झारखंड सरकार की अगली कैबिनेट बैठक 24 जुलाई को आयोजित की जाएगी। यह बैठक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में प्रोजेक्ट भवन स्थित कैबिनेट हॉल में शाम 4 बजे से शुरू होगी। बैठक में राज्यहित से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी और संभावित रूप से मुहर लगाई जाए
सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा लाए गए नीतिगत फैसलों, विकास परियोजनाओं, बजट आवंटन और कर्मचारियों से जुड़ी योजनाओं पर विचार किया जाएगा। इसके अलावा, ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा, और सिंचाई से संबंधित प्रस्ताव भी एजेंडे में शामिल हो सकते हैं।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में कैबिनेट की यह बैठक आगामी विधानसभा सत्र और राज्य में चल रहे विकास कार्यों के मद्देनजर काफी अहम मानी जा रही है। प्रशासनिक हलकों में इस बैठक को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।
कैबिनेट से जुड़े अधिकारी और संबंधित विभागों को बैठक के लिए प्रस्ताव और जरूरी दस्तावेज तैयार करने के निर्देश दिए जा चुके हैं। अब देखना यह होगा कि राज्य की जनता के हित में कौन-कौन से निर्णय लिए जाते हैं।
0 Comments:
Post a Comment