राष्ट्रपति के निजी आवास पर कब्ज़ा
दूसरी ओर, Gen-Z के प्रदर्शनकारियों ने कई मंत्रियों के घरों में आग लगा दी है. काठमांडू में प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की पार्टी सीपीएन (यूएमएल) के कार्यालय में भी आग लगा दी गई है. राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल के निजी आवास पर कब्ज़ा कर लिया गया है. गृह मंत्री रमेश लेखक के घर में तोड़फोड़ और आगजनी की गई है. कीर्तिपुर नगर पालिका भवन में भी आग लगा दी गई है. नेपाली कांग्रेस अध्यक्ष और सत्तारूढ़ दल के नेता शेर बहादुर देउबा के घर को प्रदर्शनकारियों ने आग के हवाले कर दिया. ओली की पार्टी के नेता और पूर्व उप-प्रधानमंत्री रघुवीर महासेठ के घर पर पथराव किया गया. ललितपुर में सीपीएन माओवादी अध्यक्ष पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' के आवास पर भी हमला किया गया और आग लगा दी गई.
20 लोगों की मौत, 500 से ज़्यादा घायल
बता दें कि फेसबुक, यूट्यूब, इंस्टाग्राम समेत 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंध के खिलाफ युवाओं का विरोध प्रदर्शन सोमवार को नेपाल में हिंसक हो गया. विरोध प्रदर्शन के दौरान 20 लोगों की मौत हो गई और लगभग 500 लोग घायल हो गए. हिंसक विरोध को देखते हुए नेपाल सरकार ने सोमवार देर रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगाए गए प्रतिबंध को हटा लिया है, इसके बावजूद युवाओं का गुस्सा कम नहीं हुआ है. राजधानी काठमांडू के कुछ हिस्सों में स्थिति अभी भी बेहद तनावपूर्ण है. काठमांडू, कास्की, रूपन्देही और सुनसरी जिलों के कुछ हिस्सों में कर्फ्यू लगा दिया गया है.