Subscribe Us

Advertisement

Advertisement

Advertisement

www.tantinewslive24X7

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

www.tantinewslive24X7

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

www.tantinewslive24X7

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

www.tantinewslive24X7

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

www.tantinewslive24X7

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Tuesday, April 8, 2025

आदित्यपुर में मां मंगला पूजा की धूम Labam Mukhi

आजाद भारत के पहले से आदित्यपुर रेलवे कॉलोनी हरिजन बस्ती में मां मंगला पूजा का आयोजन किया जा रहा है मां मंगला पूजा मे जो भी व्यक्ति सच्चे मन से मां मंगला से मांगते है पूरा होता है लबम मुखी 

पायोनियर इंग्लिश मीडियम स्कूल जानमडीह हाता में बंगला और भूमिज भाषा की पढ़ाई शुरू,,,,

पायोनियर इंग्लिश मीडियम स्कूल जानमडीह में बंगला और भूमिज भाषा की पढ़ाई शुरू,,,,
मातृभाषा का कोई विकल्प नहीं इसलिए सभी को मातृभाषा सीखना चाहिए,,, सुनील कुमार दे,,,
   आज दिनांक 7 अप्रैल 2025 को सुबह 9.30 बजे विजया दशमी के शुभ अवसर पर माताजी आश्रम हाता की प्रेरणा और सहयोग से विकास एजुकेशनल एंड चैरिटबल ट्रस्ट द्वारा संचालित पायोनियर इंग्लिश स्कूल में बच्चे को बंगला भाषा और भूमिज भाषा  सीखाने के लिए पढ़ाई शुरू की गई।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में साहित्यकार सह समाजसेवी सुनील कुमार दे,बिशिष्ठ अतिथि के रूप में साहित्यकार सह समाजसेवी करुणामय मण्डल, मूर्तिकार सह समजसेवी सुबोध गोराई, साहित्यकार सुभाष सरदार,समाजसेवी मृणाल पाल आदि उपस्थित थे।सुनील कुमार दे ने मा सरस्वती की प्रतिकृति पर पुष्प देकर और द्वीप प्रज्वलित कर तथा सरस्वती संगीत प्रस्तुत कर के शुभ कार्य की शुरुआत की।विद्यालय के संस्थापक विकास कुमार भकत ने अतिथियों का स्वागत किया।इंग्लिश स्कूल में बच्चे को बंगला और भूमिज भाषा की शिक्षा देने की साहसिक कदम को अतिथियों ने जमकर तारीफ की।इस अवसर पर सुनील कुमार दे ने कहा,,,मातृभाषा मातृ दुग्ध के समान है जिसका कोई विकल्प नहीं है।इसलिए सर्वांगीण विकास के लिए बच्चे को मातृभाषा सीखना चाहिए।करुणामय मंडल ने कहा,,,इंग्लिश स्कूल में बंगला और भूमिज भाषा की पढ़ाई शुरू कर के विद्यालय के संस्थापक विकास कुमार भकत ने समाज में एक सकारात्मक उदाहरण पेस किया है इसलिए वे बधाई के पात्र है।सुबोध गोराई ने कहा,,,झारखंड सरकार को बांग्ला के साथ साथ सभी स्थानीय भाषायों को सम्मान देना चाहिए और सभी स्थानीय भाषायों को बचाने का प्रयास करना चाहिए।सुभाष सरदार ने कहा,,,विद्यालय का यह प्रयास काफी सराहनीय है।
माताजी आश्रम और समजसेवी जनमेजय सरदार की ओर से बंगला सीखनेवाले सभी 18 बच्चे को बंगला पुस्तक, कॉपी और कलम दिया गया तथा भूमिज भाषा सीखनेवाले सभी 10 बच्चे को सुभाष सरदार की ओर से भूमिज भाषा का पुस्तक दिया गया।अंत में सुनील कुमार दे ने प्रथम बंगला क्लास तथा सुभाष सरदार ने प्रथम भूमिज भाषा का क्लास लिया।धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक असित मंडल ने किया तथा संचालन विकास भकत ने किया।इस अवसर पर बलराम गोप,तापस कुमार गोप,सुनील कुमार गोप,सरोज सीट,चायना मंडल,सोनामोनी बास्के के अलावे विद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित थे।सप्ताह में एकदिन और एक घंटे तक बंगला और भूमिज भाषा इच्छुक छात्र छात्राओं को निशुल्क शिक्षा दी जायेगी।बंगला भाषा की शिक्षा शिक्षक असित मंडल और भूमिज भाषा की शिक्षा सुभाष सरदार देंगे।

स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हैसल

आज दिनांक 07/04/25 दिन सोमवार 10:00 बजे सरस्वती शिशु विद्या मंदिर हेंसल के विघालय में स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री नूना राम माझी अभिभावक प्रतिनिधि श्री असित ज्योतिषी, हेंसल ग्रामीण बैंक के मैनेजर श्री संजीव कुमार, डॉक्टर पूजा बंनछोर, डॉक्टर अलीशा खालखो विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री सुमन बेसरा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन किया । प्रधानाचार्य श्री सुमन बेसरा ने कहा कि प्रांतीय योजना के अनुसार विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर विद्यालय के भैया बहनों का स्वास्थ्य जांच वजन एवं विभिन्न प्रकार के रोगों की जांच सहित दवा वितरण किया गया और कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ आत्मा बस्ती है तथा डॉक्टर पूजा बंनछोर ने भैया बहनों को सुझाव देते हुए कहा कि खानपान में हमें संयम बरतनी चाहिए तथा स्वास्थ्य हमारा अमूल्य धन है इसके प्रति सावधान रहना चाहिए। पूर्व विधायक स्वर्गीय पान गुरु मुकुंद राम तांती झारखंड आंदोलनकारी टिस्को मजदूर यूनियन अध्यक्ष जोड़ा माइंस

 इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समाज की ओर से श्री असित ज्योतिषी और श्री मानस साहू जी का योगदान रहा। समस्त आचार्य बंधु भगिनी के सहयोग से कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।