सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र के शेरे पंजाब चौक के पास ब्यूटी पार्लर की आड़ में देह व्यापार का खुलासा हुआ है. यह खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने यहां एक बिल्डिंग में स्थित ब्यूटी पार्लर में छापेमारी की. इस छापेमारी से देखते ही देखते इलाके में हड़कंप मच गया. इस बीच कई महिलाओं एवं पुरुष को पुलिस ने हिरासत में लिया है.मौके से कई आपत्तिजनक सामान और शराब की खाली बोतलें भी बरामद की गई है. यहां बाहर से लड़कियों को लाकर उससे अनैतिक कार्य कराया जाता था. इस पूरे प्रकरण में आदित्यपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह का कहना है कि एक महिला ने मामले की शिकायत की थी. उसी आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की. फिलहाल मामले की आगे जांच जारी है. उसी के आधार पर पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है
Thursday, March 13, 2025
Home »
» ब्यूटी पार्लर के आड़ में चल रहा था दे व्यापार धंधा
0 Comments:
Post a Comment