Adityapur: आदित्यपुर थाना अंतर्गत सुधा डेयरी के समीप मंगलवार की देर रात 9:00 बजे करीब दो युवक सड़क हादसे का शिकार हो गए हैं। सड़क दुर्घटना इतनी जोरदार थी कि दोनों युवक बीच सड़क में ही गिर पड़े। घायल युवकों में सालडीह बस्ती निवासी रतीलाल बेहरा एवं संजय कुमार के रूप में पहचान हुई हैं, जिसे समय रहते झामुमो नेता सन्नी सिंह ने टीएमएच अस्पताल पहुंचवाया। जहां चिकित्सकों द्वारा इलाज चल रहा है।
www.tantinewslive24X7
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
www.tantinewslive24X7
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
www.tantinewslive24X7
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
www.tantinewslive24X7
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
www.tantinewslive24X7
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Tuesday, July 22, 2025
सर पर कफ़न बांध कर निकल गए तो मुश्किल कर देंगे,भगत सिंह याद है ना.....विधायक के बयान से मची खलबली
रांची(RANCHI) : सर पर कफ़न बांध कर निकल गए तो सभी कंपनी को इसकी कीमत चुकानी होगी. झारखण्ड हमारा है और हम इसके मालिक है. बाहर से आकर यहाँ राज चलाओगे तो मुश्किल कर देंगे. यह शब्द एक माननीय विधायक के है. जो खुली सभा में बोल रहे थे इसका परिणाम क्या होगा यह तो नहीं मालूम लेकिन जिस सभा में विधायक जी भगत सिंह और कफ़न की बात कर रहे थे उस सभा में हजारो लोग शामिल हुए और अपने नेता के इस शब्द पर खूब ताली बजाई.अब सवाल है कि आखिर और कितना आंदोलन नेता
अपने हक़ और अधिकार के लिए लड़ेंगे.हलाकि झारखण्ड में कम्पनी के खिलाफ कई आंदोलन हुए. कई बड़े नेता बन गए. सत्ता के शीर्ष तक पहुँच गए. लेकिन मज़दूर और झारखंडी के दिन नहीं बदले. चलिए पूरी कहानी बताते है. डुमरी विधायक जयराम महतो एक सभा कर रहे थे. इस सभा में कम्पनी के खिलाफ खूब गरजे. कहा कि झारखण्ड में बड़ी कम्पनी यहाँ लूटने का काम कर रही है. मज़दूरों को उनका हक़ और अधिकार नहीं मिलता है. कोयला हमारा और हमें ही सम्मान नहीं दिया जा रहा है. आखिर यह सब कब तक चेलगा. उन्होंने कहा कि अब आगे बड़े आंदोलन की शुरुआत होगी. साथ ही कई बार विधायक का आक्रामक तेवर भी देखने को मिला जिसमें सीधी चेतवानी दी है.
अगर कफ़न बांध कर निकल गए तो मुश्किल कर देंगे,एक इट भी नहीं बचेगाइस वीडियो के सामने आने के बाद कई लोग यह भी सवाल उठाने लगे की आखिर जयराम महतो के इस रूप को किस तरह से देखते है. इस भाषण का परिणाम क्या होगा. झारखण्ड की लड़ाई हर कोई लड़ता है लेकिन जनता की समस्या का हल किसी ने नहीं किया. खुद इस लड़ाई में कई नेता हीरो बने और सत्ता के शीर्ष में पहुंचे लेकिन इसके बाद आगे क्या होगा. हक़ और अधिकार कब मिलेगा.
कई ऐसे लोग भी है जो खुद इस लड़ाई को क़ानूनी दाव पेंच के साथ लड़ने की बात बोल रहे है. उनका मानना है कि ऐसे आक्रामक भाषण से कुछ नहीं होता है. संवैधानिक देश है और यहाँ संविधान के तहत लड़ाई लड़नी होगी. इसके आगे और कुछ नहीं किया जा सकता है. हलाकि जयराम महतो युवा है और आवाज़ भी उठाते है यह सही है. सदन में भी मज़दूर और विस्थापित के मुद्दे पर मुखर रहे है.अब सवाल है कि जब कोई हल नहीं हो रहा है तो कोर्ट का रास्ता चुनना चाहिए. जिससे मज़दूरों को उनका हक़ मिल सके.
Chandil Pension Issue: चांडिल में 79 वर्षीय वृद्धा को 15 महीने से नहीं मिली पेंशन, उपायुक्त से की राशि बहाल करने की अपील
झारखंड राज्य सरकार की लापरवाही से सरायकेला खरसावां जिला के नीमडीह प्रखंड के सैकड़ों वृद्ध - वृद्धा असहाय व्यक्तियों को वृद्धा पेंशन राशि नहीं मिल रहा है। सुदूरवर्ती गांव लाकड़ी के 79 वर्षीय अलावाती देवी को विगत 15 महीने से वृद्धा पेंशन की राशि नहीं मिला। जिसके कारण वे काफी आर्थिक तंगी का सामना कर रही है।

वे बैंक का चक्कर लगाते हुए थक गई है। आखिर आलावती देवी ने जिला के उपायुक्त के नाम नीमडीह प्रखंड कार्यालय में आवेदन देकर पेंशन राशि दिलाने का आग्रह किया। आलावती देवी ने बताया कि उन्हें मधुमेह एवं उच्च रक्तचाप की बीमारी है। जिसके कारण प्रतिदिन दवा खाना पड़ता है। पैसे की कमी के कारण दवा भी खरीद नहीं पा रही है। अप्रैल 2024 से पेंशन राशि बंद है।
नीमडीह के भाजपा प्रखंड अध्यक्ष सह लाकड़ी पंचायत के उप मुखिया नारायण गोप ने कहा कि हेमंत सोरेन सभी क्षेत्र में विफल है। सरकारी निष्क्रियता के कारण नीमडीह प्रखंड क्षेत्र के हजारों वृद्ध असहाय को पेंशन राशि नहीं मिल पा रहा है। कहा कि इस निकम्मे सरकार के कार्यकाल में सड़क, चिकित्सा, शिक्षा आदि बुनियादी सुविधाओं की कमी होने लगा है। आगामी चुनाव में जनता जवाब देगी