मेडिकल बोर्ड करेगा पोस्टमार्टम, वीडियोग्राफी भी होगी
बुधवार को हवलदार का शव पोस्टमार्टम के लिए चाईबासा सदर अस्पताल लाया गया। जगन्नाथपुर अनुमंडल पदाधिकारी (SDO) ने इस घटना की जानकारी उपायुक्त को दी, जिसके बाद उपायुक्त ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने का निर्देश जारी किया। इस प्रक्रिया की निगरानी के लिए अंचल अधिकारी फुलेश्वर साव को दंडाधिकारी नियुक्त किया गया है। पोस्टमार्टम तीन सदस्यीय मेडिकल बोर्ड द्वारा किया जाएगा, जिसमें सदर अस्पताल चाईबासा के चिकित्सक डॉ. चन्दन कुमार रवि, डॉ. शिरिल संदीप सवैया और डॉ. दीपक कुमार सिन्हा शामिल हैं। पोस्टमार्टम की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी।
गुवा थाना व ग्रामीणों में शोक
पुलिस सूत्रों ने इस घटना को एक दुखद हादसा बताया। उन्होंने कहा कि हवलदार बारगी उरांव एक बेहद अनुशासित और जिम्मेदार जवान थे। उनकी मौत से पुलिस बल के साथ-साथ गुवा थाना क्षेत्र के ग्रामीणों में भी शोक की लहर है। हवलदार बारगी उरांव मूल रूप से गुमला जिले के उहीपाद गांव के रहने वाले थे।