स्थानीय महिलाओं द्वारा पिंकी चौधरी का स्वागत किया गया दिनांक 14/06/25 को आदित्यपुर नगर निगम वार्ड नंबर 3 में पार्षद श्रीमति पिंकी चौधरी के प्रयास से दो दो योजनाओं को जनता में समर्पित किए 1, सिकंदर यादव के घर से अवधेश ठाकुर के घर तक फेयर्स ब्लॉक रोड 6,58,980 रु के लगत से बना श्री मति पार्षद ने नारियल फोड़ कर उद्घाटन
2, ओर एक रमेश शर्मा के घर से एस,पी, सिंह के घर तक पीसीसी ढलाई रोड 14,33,870 रु लगत से समाजसेवी बंकिम चौधरी ने नारियल फोड़ कर शिल्यानश किया
पिंकी चौधरी जी द्वारा आदित्यपुर नगर निगम का आभार प्रकट करते हुए कहा वार्ड नंबर 3 की हर मूलभूत सुविधाओं को हम जमीन पर लाने का प्रयास करते हैं और हमेशा करते रहेंगे