Subscribe Us

Advertisement

Advertisement

Advertisement

www.tantinewslive24X7

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

www.tantinewslive24X7

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

www.tantinewslive24X7

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

www.tantinewslive24X7

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

www.tantinewslive24X7

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Thursday, July 3, 2025

भारत का सबसे शिक्षित व्यक्ति कौन था…..?

आपसे कोई पूछे भारत के सबसे अधिक शिक्षित एवं विद्वान व्यक्ति का नाम बताइए जो-

▪️डाक्टर भी रहा हो,
▪️वकील भी रहा हो,
▪️IPS अधिकारी भी रहा हो,
▪️IAS अधिकारी भी रहा हो,
▪️कुलपति भी रहा हो,
▪️विधायक, मंत्री, सांसद भी रहा हो,
▪️चित्रकार, फोटोग्राफर भी रहा हो,
▪️मोटिवेशनल स्पीकर भी रहा हो,
▪️पत्रकार भी रहा हो,
▪️संस्कृत, गणित का विद्वान भी रहा हो,
▪️इतिहासकार भी रहा हो,
▪️समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र का भी ज्ञान रखता हो,
▪️जिसने काव्य रचना भी की हो !

अधिकांश लोग यही कहेंगे -“क्या ऐसा संभव है ?आप एक व्यक्ति की बात कर रहे हैं या किसी संस्थान की ?” पर भारतवर्ष में ऐसा एक व्यक्ति मात्र 49 वर्ष की अल्पायु में भयंकर सड़क हादसे का शिकार हो कर इस संसार से विदा भी ले चुका है ! उस व्यक्ति का नाम है-

डॉ. श्रीकांत जिचकर 🍁

श्रीकांत जिचकर का जन्म 1954 में एक संपन्न मराठा कृषक परिवार में हुआ था ! वह भारत के सर्वाधिक पढ़े-लिखे व्यक्ति थे, जो गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज है ! डॉ. श्रीकांत ने 20 से अधिक डिग्री हासिल की थीं ! कुछ रेगुलर व कुछ पत्राचार के माध्यम से ! वह भी फर्स्ट क्लास, गोल्ड मेडलिस्ट, कुछ डिग्रियां तो उच्च शिक्षा में नियम ना होने के कारण उन्हें नहीं मिल पाई, जबकि इम्तिहान उन्होंने दे दिया था !

उनकी डिग्रियां/ शैक्षणिक योग्यता इस प्रकार थीं-
▪️MBBS, MD Gold Medalist,
▪️LLB, LLM,
▪️MBA,
▪️Bachelor in Journalism ,
▪️संस्कृत में डी. लिट. यूनिवर्सिटी टॉपर ,
▪️M.A. इंग्लिश,
▪️M.A. हिंदी,
▪️M.A. हिस्ट्री,
▪️M.A. साइकोलॉजी,
▪️M.A. सोशियोलॉजी,
▪️M.A. पॉलिटिकल साइंस,
▪️M.A. आर्कियोलॉजी,
▪️M.A. एंथ्रोपोलॉजी,
▪️1978 बैच के IPS अधिकारी
▪️1980 बैच के IAS अधिकारी भी रहे !
▪️1981 में महाराष्ट्र में विधायक बने,
▪️1992 से लेकर 1998 तक राज्यसभा सांसद रहे !

श्रीकांत जिचकर ने वर्ष 1973 से लेकर 1990 तक का समय यूनिवर्सिटी के इम्तिहान देने में गुजारा ! 1980 में आईएएस की केवल 4 महीने की नौकरी कर इस्तीफा दे दिया ! 26 वर्ष की उम्र में देश के सबसे कम उम्र के विधायक बने, महाराष्ट्र सरकार में मंत्री भी बने ! 14 पोर्टफोलियो हासिल कर सबसे प्रभावशाली मंत्री रहे ! महाराष्ट्र में पुलिस सुधार किये ! 1992 से लेकर 1998 तक बतौर राज्यसभा सांसद संसद की बहुत सी समितियों के सदस्य रहे, वहाँ भी महत्वपूर्ण कार्य किये ! 1999 में कैंसर लास्ट स्टेज का डायग्नोज हुआ, डॉक्टर ने कहा आपके पास केवल एक महीना है ! अस्पताल पर मृत्यु शैया पर पड़े हुए थे लेकिन आध्यात्मिक विचारों के धनी श्रीकांत जिचकर ने आस नहीं छोड़ी ! उसी दौरान कोई सन्यासी अस्पताल में आया। उसने उन्हें ढांढस बंधाया ! संस्कृत भाषा, शास्त्रों का अध्ययन करने के लिए प्रेरित किया ! कहा-“तुम अभी नहीं मर सकते ? अभी तुम्हें बहुत काम करना है !”

चमत्कारिक तौर से श्रीकांत जिचकर पूर्ण स्वस्थ हो गए ! स्वस्थ होते ही राजनीति से सन्यास लेकर ! संस्कृत में डी.लिट. की उपाधि अर्जित की ! वे कहा करते थे संस्कृत भाषा के अध्ययन के बाद मेरा जीवन ही परिवर्तित हो गया है ! मेरी ज्ञान पिपासा अब पूर्ण हुई है !

पुणे में संदीपनी स्कूल की स्थापना की, नागपुर में कालिदास संस्कृत विश्वविद्यालय की स्थापना की, जिसके पहले कुलपति भी वे बने ! उनका पुस्तकालय किसी व्यक्ति का निजी सबसे बड़ा पुस्तकालय था, जिसमें 52000 के लगभग पुस्तकें थीं ! उनका एक ही सपना बन गया था, भारत के प्रत्येक घर में कम से कम एक संस्कृत भाषा का विद्वान हो तथा कोई भी परिवार मधुमेह जैसी जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों का शिकार ना हो ! यूट्यूब पर उनके केवल 3 ही मोटिवेशनल हेल्थ फिटनेस संबंधित वीडियो उपलब्ध हैं !

ऐसे असाधारण प्रतिभा के लोग, आयु के मामले में निर्धन ही देखे गए हैं ! अति मेधावी, अति प्रतिभाशाली व्यक्तियों का जीवन ज्यादा लंबा नहीं होता ! शंकराचार्य, महर्षि दयानंद सरस्वती, विवेकानंद भी अधिक उम्र नहीं जी पाए थे !

2 जून 2004 को नागपुर से 60 किलोमीटर दूर महाराष्ट्र में ही भयंकर सड़क हादसे में श्रीकांत जिचकर का निधन हो गया ! संस्कृत भाषा के प्रचार प्रसार व Holistic Health को लेकर उनका कार्य अधूरा ही रह गया !

विभिन्न व्यक्तियों के जन्म दिवस को उत्सव की तरह मनाने वाले हमारे देश में ऐसे गुणी व्यक्ति को कोई जानता भी नहीं है, जिसके जीवन से कितने ही युवाओं को प्रेरणा मिल सकती है ! ऐसे शिक्षक, ज्ञानी, उत्साही व्यक्तित्व, चिकित्सक, विधि विशेषज्ञ, प्रशासक व राजनेता के मिश्रित व्यक्तित्व को
शत् शत् नमन् !


झारखंड में सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, JPSC ने श्रम विभाग की रिक्तियों पर नियुक्ति के लिए जारी किया विज्ञापन

झारखंड लोक सेवा आयोग ने श्रम विभाग की कई रिक्तियों पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है. 14 कारखाना निरीक्षक और पांच वाष्पित्र निरीक्षक (evaporator inspector) की नियुक्ति के लिए आवेदन की तिथि जारी की गई है. ऐसे में श्रम सेवा संवर्ग के कारखाना निरीक्षक के पदों के लिए नियुक्ति के तहत 8 से 29 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन भरा जाएगा. साथ ही अभ्यर्थी 30 जुलाई तक परीक्षा शुल्क का भुगतान कर सकते हैं और 13 अगस्त तक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन की हार्ड-कॉपी आयोग कार्यालय में जमा करना होगा. 

वहीं दूसरी ओर झारखंड श्रम सेवा (तकनीकी) संवर्ग के वाष्पित्र निरीक्षक के पद पर नियुक्ति के लिए 14 जुलाई से 4 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन भरे जाएंगे. साथ ही परीक्षा शुल्क का भुगतान 5 अगस्त तक होगा, जिसके तहत 18 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कॉपी आयोग के कार्यालय में जमा करनी होगी. इसी के साथ कारखाना निरीक्षक के पद पर नियुक्ति के लिए इंजीनियरिंग की किसी भी शाखा में स्नातक और दो वर्ष का अनुभव जरूरी है. इसी तरह, वाष्पित्र निरीक्षक पद पर नियुक्ति के लिए यांत्रिक, पावर प्लांट, उत्पादन अभियंत्रण, धातुकर्म में किसी एक में स्नातक और दो वर्ष का अनुभव होना जरूरी है. साथ ही तीन वर्ष तक सेवा पूरी कर चुके सरकारी कर्मियों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी और नियुक्ति लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगी

गढ़वा में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का ऐतिहासिक स्वागत, बिरसा मुंडा हेलीपैड पार्क में हुआ भव्य अभिनंदन

    आज एक ऐतिहासिक क्षण देखने को मिला, जब केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का बिरसा मुंडा हेलीपैड पार्क में गर्मजोशी से स्वागत किया गया। जैसे ही उनका हेलीकॉप्टर हेलीपैड पर उतरा, जिले के प्रशासनिक अमले और जनप्रतिनिधियों में उत्साह की लहर दौड़ पड़ी।

उनके आगमन पर सांसद विष्णु दयाल राम,जिला उपायुक्त दिनेश कुमार यादव एवं पुलिस अधीक्षक अमन कुमार ने मंत्री को बुके भेंट कर उनका औपचारिक स्वागत एवं सम्मान किया। इस दौरान हेलीपैड परिसर तालियों की गड़गड़ाहट और भारत माता की जयघोष से गूंज उठा।भव्य स्वागत के बीच गडकरी ने मुस्कुराते हुए जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों से हाथ मिलाया और उपस्थित लोगों का अभिवादन किया। मंत्री के साथ एनएचएआई और मंत्रालय के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।इस दौरे में नितिन गडकरी गढ़वा जिले को कई महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं की सौगात देने जा रहे हैं, जिसमें रेहला फोरलेन सड़क का उद्घाटन प्रमुख है। इसके साथ ही वे राष्ट्रीय राजमार्गों की नई परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे।

गढ़वा में गडकरी का आगमन न केवल एक सरकारी दौरा है, बल्कि यह जिले के अधोसंरचना विकास और भविष्य की प्रगति की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। लोगों को उम्मीद है कि इस यात्रा से गढ़वा सहित पूरे पलामू प्रमंडल में सड़क नेटवर्क को नई रफ्तार मिलेगी। हेलीपैड से मंत्री काफिले के साथ कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हुए, जहां वे जनसभा को भी संबोधित करेंगे।