आदित्यपुर नगर निगम वार्ड नंबर 17 हरि ओम नगर
रोड नंबर 5 इंदिरा बस्ती के लोगो का हल्की बारिश में घरों से निकल पाना मुश्किल हो गया है स्थानीय लोगों का कहना है इंदिरा बस्ती में रोड तो बना दिया गया इस से हम सभी लोग सहमत भी है लेकिन रोड के दोनों तरफ नाली का निर्माण नहीं किया गया जिसके कारण रोड पर ही पूरा पानी जम जाता हैं और लोगों के घरों के अंदर घुसने लगता है और रोड पूरी तरह तलाब बन जाता है इसकी जानकारी आदित्यपुर नगर निगम को है लेकिन नाली निर्माण कार्य नहीं किया जा रहा है