सरायकेला खरसावां जिला के आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र जहां 35 वार्डो में लगभग 40 से 45 न्यू पुराना बस्तियां मे लगभग 4 लाख की आबादी निवास करती है ऐसे बहुत से वार्डो के बस्तियां और कॉलोनी हैं जहां खेल की मैदान है और बहुत से जगह खेलने वाले मैदान को पार्क बना दिया है तो कही वाहन पार्किंग स्थल
पूरे आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में ऐसा हो गया है कई पर भी बच्चों के खेलने का जगह नहीं है और न ही अभिवाहक समान लोगो का टहलने का जगह
और तो और प्रशासनिक सेवा देने वाले नौकरियों में फिजिकल टेस्ट लिया जाता हैं और हमारे आदित्यपुर में प्रशासनिक सेवा देने वाले युवाओं के लिए दौड़ने तक की जगह नहीं बच रही है तो कहां से देश की रक्षा के लिए फौज तैयार होंगे हमारे आदित्यपुर से