Saraikela माँ और शिशु की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. उक्त बातें जिले के उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह ने कहा. बता दें कि जिला प्रशासन सरायकेला खरसावां एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से सूचित किया जाता है कि जिले की सभी गर्भवती महिलाओं हेतु सुरक्षित प्रसव की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की गई है. प्रत्येक गर्भवती महिला को गर्भावस्था के दौरान अनिवार्य रूप से ANC जाँच (प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ त्रैमास) कराना आवश्यक है, जिससे समय पर किसी भी जटिलता का निदान किया जा सके.
गर्भवती महिलाओं को अपने क्षेत्र की सहिया एवं ANM से नियमित संपर्क बनाए रखने तथा निकटतम प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (PHC), स्वास्थ्य उपकेन्द्र (HWC), सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (CHC) एवं सदर अस्पताल से जुड़े रहने हेतु प्रेरित किया गया है. जिले की सभी गर्भवती महिलाओं के लिए C-Section (सिजेरियन डिलीवरी) की सुविधा अब सदर अस्पताल एवं सभी अनुमंडलीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों (CHC) में 24×7 निःशुल्क उपलब्ध कराई गई है. यह सुविधा पूर्णतः सरकारी है तथा सुरक्षित प्रसव हेतु अनुभवी चिकित्सक एवं प्रशिक्षित स्वास्थ्यकर्मी चौबीसों घंटे उपलब्ध रहेंगे इस संबंध में उपायुक्त ने कहा कि माँ एवं शिशु की सुरक्षा जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है. सभी गर्भवती महिलाएँ गर्भावस्था के दौरान समय पर ANC जाँच अवश्य कराएँ तथा किसी भी स्वास्थ्य समस्या की स्थिति में तुरंत निकटतम PHC, CHC अथवा जिला अस्पताल से संपर्क करें. प्रशासन का संकल्प है कि प्रत्येक गर्भवती महिला को सुरक्षित प्रसव की गारंटी उपलब्ध कराई जाएगी. अतः सभी गर्भवती महिलाएँ एवं उनके परिजन इस सुविधा का लाभ उठाएँ और किसी भी परिस्थिति में देरी न करें. लिए किसी भी प्रकार का शुल्क देय नहीं है.