वरिष्ठ नागरिक संघ आदित्यपुर के मित्र बंधु प्रेस विज्ञप्ति के द्वारा , आदित्यपुर 2 में रहने वाले टाटा स्टील से अवकाश प्राप्त और आदित्यपुर के जन समस्याओं के समाधान में समर्पित भाव से क्रियाशील समाजसेवी सह अधिवक्ता श्री ओम प्रकाश के 86 वर्षीय स्व पिता श्री आर एस सिंह के मृत्यु पर उनके विनम्र और मधुर व्यक्तित्व को स्मरण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।
यहाँ यह उल्लेखनीय है कि स्व आर एस सिंह आदित्यपुर में वरिष्ठ नागरिकों के वृद्ध शांति निकेतन बनाने वालों में एक प्रमुख स्तम्भ थे।
वरिष्ठ नागरिक संघ के अध्यक्ष श्री रवींद्र नाथ चौबे, महामन्त्री रामचंद्र पासवान, सहायक सचिव श्री जवाहर लाल सिंह, सक्रिय साथी रामकुमार शर्मा, श्री जवाहर जी, विजय मिश्र, के होर, जगदीश मंडल, श्री नरेन्द्र खान, श्री एस डी प्रसाद जी पूर्व शिक्षक, आदि सभी श्री ओमप्रकाश जी के घर पहुँच कर श्रद्धांजलि अर्पित किये और उनकी शवयात्रा में शामिल होकर पार्वती घाट में शवदाह में शामिल हुए।
उनकी शवयात्रा में
उपरोक्त वरिष्ठ नागरिकों के आलावा श्री शिवनाथ यादव, श्री पुरेन्द्र नारायण सिंह, श्री हरेराम दूबे, विशेष कुमार उफ़ बाबू तांती,श्री विजय शंकर मिश्र, श्री अम्बुज कुमार, श्री सुरेश धारी, श्री जगदीश नारायण चौबे, श्री सतीश शर्मा, श्री चंद्रमा पांडेय, श्री अवधेश्वर जी, अनिल सिंह अधिवक्ता, श्री कृष्णा जी अधिवक्ता, श्री आलोक कुमार चटर्जी, श्री सत्यप्रकाश, श्री नियूटन, श्री समरेन्द्र तिवारी, श्री डा पी के सिंह, श्री पप्पू जी, परिमल के श्री सुबोध शरण, श्री लक्ष्मण जी, पत्रकार श्री मन मोहन सिंह, श्री कौशल कुमार सिंह , श्री ओमप्रकाश , श्री मती शारदा देवी, श्रीमती उषा पांडेय और दर्जनों शुभचिंतक मौजूद रहे।