जमशेदपुर के बिष्टुपुर में एक वर्ष पूर्व एक सड़क दुर्घटना के शिकार होकर कोमा में जा चुके ईटीवी के पूर्व सीनियर कैमरामैन रितेश आज हमलोग के बीच नहीं रहे. दिल्ली (गुड़गांव) के एक रिहैब सेंटर से रिम्स लाने में पत्रकार अन्नी अमृता, प्रीतम भाटिया, साईं मानव सेवा ट्रस्ट और AISMJWA के सदस्यों ने काफी सहयोग किया था. ट्रेन व एंबुलेंस से दिल्ली से रिम्स लाया गया, जहां उनके गले का ऑपरेशन करके दो सप्ताह के भीतर छुट्टी दे दी गई. फिर जमशेदपुर वापस टीएमएच में भर्ती हुए जहां बताया गया कि अल्सर हो गया है.रिम्स से इलाज कराकर वे 22 अगस्त को वापस अपने घर लौटे थे कि अचानक 24 अगस्त को फिर उनकी तबीयत खराब होने पर उन्हें परिजनों ने टीएमएच में भर्ती कराया. जहां बेड नंबर 6A,23, में वे इलाजरत थे और कल ही पत्रकार अन्नी अमृता उनके बेटे ऋतिक राज से अस्पताल जाकर मिली थी. तब रितेश की हालत अच्छी नहीं थी और बीपी सामान्य नहीं हो पा रहा था. शरीर के अंदर ऑर्गन्स की स्थिति भी ठीक नहीं बताई जा रही है.एक तरह से डॉक्टर जवाब दे चुके थे.हम रितेश की आत्मिक शांति की प्रार्थना करते हैं
www.tantinewslive24X7
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
www.tantinewslive24X7
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
www.tantinewslive24X7
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
www.tantinewslive24X7
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
www.tantinewslive24X7
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Wednesday, August 27, 2025
झारखंड के में दिखेगा मौसम का असर, गरज के साथ बारिश और वज्रपात का अलर्ट
बारिश का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है.भले इसकी रफ़्तार में थोड़ी गिरावट आ रही है लेकिन एक बार फिर मौसम 29 अगस्त से रफ़्तार पकड़ सकता है जहां गरज के साथ तेज बारिश होगी तो तेज हवाओं का झोंका भी चलेगा जिसमे लोगों को सावधान रहने की हिदायत दी गई है. वही अलर्ट भी जारी कर दिया गया है.वही आज यानी गुरुवार के मौसम की बात की जाए तो आज भी झारखंड में भारी बारिश के साथ वज्रपात की संभावना है मौसम विभाग की माने तो आज यानी गुरुवार 28 अगस्त के दिन 20 जिलों में भारी बारिश के साथ वज्रपात की संभावना जताई गई है.वहां तेज हवा भी चलेगी.जिससे ख़ास तौर पर खेतो में काम करनेवाले मजदूरों और किसान भाइयों को सावधान रहने की चेतावनी दी गई है.और इस दौरान खेत में ना जाने की सलाह भी दी गई है.मौसम विभाग की ओर से पिछले 24 घंटे में झारखंड के मौसम की बात की जाए तो तो मौसम का यहां मिला-जुला असर देखने को मिला.जहां कुछ जिलों में भारी बारिश के साथ वज्रपात हुई तो वहीं कुछ जिलों में हल्की फुल्की तो कहीं मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई. आज भी अधिकाँश जिलों का हाल कुछ ऐसा ही रहनेवाला है 29 अगस्त को कोल्हान में दिखेगा मौसम का व्यापक असरवही बात अगर कोल्हान प्रमंडल के जिलों की जाए तो पिछले 24 घंटे में यहां कहीं हल्की तो कहीं मध्यम दर्जे की बारिश देखी गई वहीं बीच-बीच में धूप निकलने की वजह से लोग उमस वाली गर्मी से परेशान दिखें.मौसम विभाग की माने तो आज भी कोल्हान के जिलों का हाल कुछ ऐसा ही रहेगा.वही 29 अगस्त यानि कल कोल्हान के जिलों में भारी बारिश की संभावना है. देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है.
CM हेमंत पर फायर हुए जयराम! जब नेमरा 10 दिन में बदल सकता है तो झारखंड 25 साल में क्यों है पीछे
(RANCHI) : झारखंड का नेमरा गांव गुरुजी के निधन के बाद से चर्चा है. देश ने देखा कि झारखंड के गुरुजी का गांव कैसा है. साथ ही 10 दिनों में कैसे इस गांव का कायाकल्प हो गया. सड़क से लेकर लाइट और नेटवर्क की मुकम्मल व्यवस्था गांव में कर दी गई. कई नेता तो इस गांव की तुलना स्विज़रलैंड से करने लगे थे. लेकिन अब डुमरी विधायक जयराम महतो ने इस नेमरा गांव पर ही सरकार को घेर दिया है. पूछा कि जब एक सुदूरवर्ती गांव 10 दिन में बदल गया तो फिर झारखण्ड 25 साल में पीछे क्यों है.दरसल जयराम महतो किसी कार्यक्रम में भाग लेने हज़ारीबाग पहुंचे थे. इस बिच उन्होंने मंच से हुंकार भरी और पूछा कि झारखण्ड आखिर पीछे क्यों है. क्या अधिकारी राज्य का कायाकल्प नहीं करने देते है, या फिर नेता खुद झारखण्ड को आगे नहीं बढ़ाना चाहते है.आखिर किसके इशारे पर झारखण्ड नहीं बदला है. आज भी बदहाली और पिछड़ेपन का दंश क्यों झेल रहा है.जयराम महतो ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के गांव नेमरा का जिक्र किया है. जिसमें उन्होंने बदलते नेमरा की बात की है और पूछा है कि आखिर झारखण्ड का एक गांव इतना कम समय में सब कुछ बन गया.आखिर झारखण्ड पीछे क्यों है. क्या इसी दिन के लिए राज्य का निर्माण हुआ था. एक सपना था कि झारखण्ड में हर कोई खुशहाल हो. हर तरफ विकास की रौशनी पहुंचे. लेकिन आज गांव से लेकर शहर सब बर्बाद हो रहा है.आदिवासी क्षेत्र की हालत तो और भी बदतर हो गई है. क्या कोई जवाब इसपर देगा कि झारखण्ड ऐसे ही बचेगा और विकास होगा. यहाँ गांव को उजाड़ा जा रहा है. कम्पनी के दमन से लोग परेशान है, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है. अब झारखण्ड भगवान भरोसे है. जब अपनी सरकार में कम्पनी का दमन बढ़ रहा है तो किससे कोई उम्मीद करेगा.
जमशेदपुर के बागबेड़ा बेडाडीपा खुशबूनगर में बने श्री श्री सार्वजनिक गणेश पूजा समिति द्वारा बनाया गया पूजा पंडाल का उद्धघाटन आज सुबह 11 बजे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित झारखंड मुक्ति मोर्चा के जमशेदपुर प्रखंड सचिव जगत मार्डी के द्वारा फीता कट कर किया गया साथ ही पूजा समिति के सभी मेंबर और लोगों को गणेश पूजा की शुभकामना दिए
जमशेदपुर के बागबेड़ा बेडाडीपा खुशबूनगर में बने
श्री श्री सार्वजनिक गणेश पूजा समिति द्वारा बनाया गया
पूजा पंडाल का उद्धघाटन आज सुबह 11 बजे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित झारखंड मुक्ति मोर्चा के जमशेदपुर प्रखंड सचिव जगत मार्डी के द्वारा फीता कट कर किया गया उद्घाटन समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे समाज सेवी नरेश सोय जी संजीत हेमब्रोम जी बनारस दास जी मास्टर जी रमेश जी लखिन्दर जी साथ मै कमिटी के मेंबर मनका पत्रों जी नंदू पत्रों जी धनवा दास जी किशोर लोहार बलराम पत्रों कृष्णा तांती मोहन तांती मानिक पत्रों अमित मुंडा ललन पत्रों राथू पत्रों और भी बहुत सारे मेंबर गण उपस्थित थे