Subscribe Us

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Friday, September 5, 2025

आज दिनांक 05/09/25 को NIT कैंपस में साफ सफाई कार्य करने वाले सफाई कर्मियों द्वारा अपने पुरे साफ सफाई कर्मियों के साथ झा मु मो आदित्यपुर नगर समिति के पूरे टीम को फूलों के माला पहना कर स्वागत किया साथ ही मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की

आज दिनांक 05/09/25 को NIT कैंपस में साफ सफाई कार्य करने वाले सफाई कर्मियों द्वारा अपने पुरे साफ सफाई कर्मियों के साथ झा मु मो आदित्यपुर नगर समिति के पूरे टीम को फूलों के माला पहना कर स्वागत किया साथ ही मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की इस संबंध में काम करने वाले सफाई कर्मचारी श्री नटवर लाल करवा ने बताया एन आई टी जमशेदपुर संस्थान के एचकेजीसी सफ़ाई कार्यकर्ता के सभी मांग पूरी होने एवं सभी लोगों को काम मिलने की खुशी पर आज हम सभी सफाई कर्मियों द्वारा झा मु मो आदित्यपुर नगर समिति के सभी पदाधिकारियों आदित्यपुर नगर अध्यक्ष श्री बीरेंद्र प्रधान, उपाध्यक्ष श्री राजेश लाहा, उपाध्यक्ष श्री लाल बाबू सरदार जी,गुरु चरण मुखी, अमृत महतो जी,।एवं झा मु मो जिला समिति अध्यक्ष डॉ शुभेंदु महतो, झा मु मो सरायकेला विधानसभा के लोकप्रिय भावी विधायक प्रत्याशी श्री गणेश माहाली जी,और हमारे सांसद श्रीमती जोबा मांझी जी को धन्यवाद दिया जिनके चलते हमलोग आज फिर कार्य करने जा रहे है और इनलोगों के समर्थन से हमारे मांगे भी पूरे हुआ हमलोग बेरोजगार होने से पहले बच गए 
इस कार्यक्रम का आयोजन सफ़ाई कर्मी प्रेम मुखी, विक्रम मुखी, मुकेश कुमार, नटवर लाल करवा ,साहित काई पुरुष एवं महिला सफ़ाई कर्मी उपस्थित थे

0 Comments:

Post a Comment