Kadma Accident: जमशेदपुर कदमा थाना अंतर्गत रंकीणी मंदिर के पास शुक्रवार को ईद मिलादुन्नबी के जुलूस के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। धार्मिक माहौल के बीच उस समय अफरातफरी मच गई, जब जुलूस में शामिल एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने सड़क किनारे बैठे एक भिखारी को रौंद दिया। आस पास के अनुसार कार में बैठे युवक लापरवाही से गाड़ी चला रहे थे। हादसा इतना भीषण था कि भिखारी को टक्कर मारने के बाद कार उसे घसीटते हुए काफी दूर तक ले गई, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
हादसे की खबर फैलते ही आस-पास मौजूद लोग भड़क उठे। देखते ही देखते सैकड़ों लोग सड़क पर उतर आए और आक्रोश जताते हुए सड़क जाम कर दिया। वहां पर मौजूद लोग आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग पर आड़े हुए है।
आपको बता दे जाम के कारण रंकीणी मंदिर के आस-पास घंटों तक यातायात बाधित होने की संभावना है। और मौजूद लोगों का कहना था कि जुलूस में शामिल युवक धार्मिक आयोजन का बहाना बनाकर लापरवाही से गाड़ियां दौड़ा रहे थे, जिससे एक गरीब भिखारी की जान चली गई।
सूचना मिलते ही कदमा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू करने की कोशिश करने लगी। पुलिस ने आक्रोशित लोगों को शांत करने का प्रयास कर रही है और दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है। वहां पर मौजूद लोगों ने लगातार कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जुलूस के दौरान बड़ी भीड़ होने के कारण ट्रैफिक को नियंत्रित करना चुनौतीपूर्ण हो गया था। फिलहाल सीसीटीवी फुटेज और मौजूद लोगों के बयान के आधार पर आरोपी और कार में सवार युवकों की तलाश की जा रही है।
0 Comments:
Post a Comment