Friday, September 5, 2025
Home »
आदित्यपुर
» आदित्यपुर पेय जल स्वच्छता विभाग कॉलोनी जाने वाले मुख्य सड़क पर लगे 12 वेपर लाइट कई दिनों से खराब पड़े हैं युवा नेता स पूर्व मेयर प्रत्याशी विशेष कुमार उफ़ बाबू तांती ने आदित्यपुर नगर निगम के पदाधिकारियों से अभिलम्ब मरम्मत कराने की मांग की
आदित्यपुर पेय जल स्वच्छता विभाग कॉलोनी जाने वाले मुख्य सड़क पर लगे 12 वेपर लाइट कई दिनों से खराब पड़े हैं युवा नेता स पूर्व मेयर प्रत्याशी विशेष कुमार उफ़ बाबू तांती ने आदित्यपुर नगर निगम के पदाधिकारियों से अभिलम्ब मरम्मत कराने की मांग की
पेय जल स्वच्छता विभाग कार्यालय एवं कॉलोनी जाने वाले मुख्य सड़क पर कुल 12 वेपर लाइट लगे हुए जिसमें पूरे 12 के 12 खराब पड़े हुए हैं जिस के कारण पेय जल स्वच्छता विभाग कार्यालय कॉलोनी में रहने वाले लोग काफी परोशन हैं बच्चों और महिलाएं को अंधेरा हो जाते सांप बिच्छू के साथ साथ चोरी छीन ताई का डर बना रहता है खराब पड़ेवेपर लाइट को अभिलम्ब मरम्मत कराने की मांग पूर्व मेयर प्रत्याशी विशेष कुमार उफ़ बाबू तांती ने संबंधित पदाधिकारी से की
0 Comments:
Post a Comment