Subscribe Us

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Sunday, September 7, 2025

सरायकेला खरसावां जिला के आदित्यपुर नगर निगम वार्ड नंबर 20 गुमटी बस्ती की सड़क बदहाल, हजारों लोग प्रतिदिन होते हैं परेशान

आदित्यपुरग मटी बस्ती रेलवे फाटक से अंडरग्राउंड ब्रिज जाने वाली मुख्य सड़क की दुर्दशा नली का गंदा पानी रोड पर बह रहा है जिसके कारण 35 वर्ष पुराना सड़क पूरी तरह से बर्बाद हो गया है आप को बता दें ये रोड हाउसिंग कॉलोनी जाने वाले मुख्य सड़क है साथ ही आदित्यपुर बाजार जो कि एक साप्ताहिक और दैनिक हाट बाजार है इस पर भी पूरी तरह से प्रभाव पड़ रहा हैं गुमटी बस्ती के लोग तो प्रभावित हैं ही साथ ही प्रति दिन हजारों लोगों को खराब रोड के लिए परेशानी हो रही है आम से लेकर खास तक को क्योंकि यह रोड से ही आप आदित्यपुर थाना,तसील कचहरी, वन विभाग कार्यालय, पथ निर्माण विभाग कार्यालय, सरकारी अस्पताल, पेय जल स्वच्छता विभाग कार्यालय,विकास भवन, सर्वणरेखा कार्यालय,विद्युत विभाग कार्यालय, ग्रामीण लैंप्स बैंक, सिर्फ एक रोड के चलते लोगो के साथ साथ इतने सारे विभाग पर कार्य करने वाले और आने जाने वाले सभी परेशान है 

मानवता के आधार पर आधार पर रेल प्रशासन को ये सड़क की जल्द से जल्द निर्माण कार्य करा देनी चाहिए 




0 Comments:

Post a Comment