Sunday, June 29, 2025
Home »
आदित्यपुर
» आदित्यपुर नगर निगम वार्ड नंबर 23 कल्पनापुरी में हल्की बारिश ने खोल दी नाली की साफ सफाई की पोल। भा ज पा नेता रंजीत सैंडिल
आदित्यपुर नगर निगम वार्ड नंबर 23 कल्पनापुरी में हल्की बारिश ने खोल दी नाली की साफ सफाई की पोल। भा ज पा नेता रंजीत सैंडिल
आदित्यपुर नगर निगम वार्ड नंबर 23 कल्पनापुरी हल्की बारिश ने खोल दी साफ सफाई की पोल भा ज पा नेता रंजीत सैंडिल का कहना है मेंने आदित्यपुर नगर निगम बरसात से पहले जाम पड़े नलियों की साफ सफाई कार्य करा देने की बात कही थी और पत्र भी लिखा था लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ है आज पूरा आदित्यपुर वार्ड नंबर 23 कल्पनापुरी के सड़कों पर नाली का गंदा पानी बह रहा है इसलिए हम सभी कल्पनपुरी के वासियों ने विचार किया जब वार्ड नंबर 23 कल्पनापुरी में नगर निगम कार्यालय है यहां साफ सफाई कार्य अच्छा से नहीं हो रहा है तो पूरे आदित्यपुर नगर निगम के सभी वार्डो में कैसे होता होगा इस लिए वार्ड बाई वार्ड साफ सफाई का अलग अलग टेंडर हो प्रत्यक वार्ड का अपना साफ सफाई कार्य करने वाले मजदूर के साथ ठेकेदार हो एक को पूरा कार्य नहीं दिया जाए
0 Comments:
Post a Comment