Home »
आदित्यपुर
» एक बार फिर खाकी पर बहुत बड़ा हमला!थानेदार बॉडीगार्ड ड्राइवर घायल
ख़बर को शेयर करें।रांची: प्रदेश की राजधानी रांची में फिर एक बार खाकी पर बहुत बड़ा हमला होने की खबर आ रही है इस हमले में थानेदार बॉडीगार्ड और ड्राइवर घायल बताए जा रहे हैं। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। आरोपियों की तलाश में ताबड़तोड़ छपा मारी जारी है।

बताया जा रहा है कि रांची के नामकुम थाना क्षेत्र में शनिवार को अवैध बालू कारोबार के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए निकली थी इसी दौरान यह हमला हुआ है।गश्ती पर निकली पुलिस की सरकारी बोलेरो को एक तेज रफ्तार बालू लदे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे थाना प्रभारी मनोज कुमार, उनके बॉडीगार्ड और वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना उस वक्त घटी जब पुलिस टीम को अवैध बालू ढुलाई की सूचना मिली थी और वे कार्रवाई के लिए इलाके में गश्त कर रहे थे।तभी एक ट्रक ने जानबूझकर या लापरवाही में उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी।
हादसे में थाना प्रभारी को सिर में गंभीर चोटें आई हैं. तीनों घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है, हालांकि उसका चालक फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है
0 Comments:
Post a Comment