Saturday, January 10, 2026
Home »
सरायकेला खरसावां
» Adityapur Municipal Election: आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के 35 वार्डों से एस टी, एस सी, ओ बी सी अल्फसंखयक सामान्य समिति से जुड़े लोग चुनाव में उतरेगी विशेष कुमार उफ़ बाबू तांती जिला अध्यक्ष एस टी एस सी ओ बी सी अल्फसंखयक सामान्य समिति सरायकेला खरसावां
Adityapur Municipal Election: आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के 35 वार्डों से एस टी, एस सी, ओ बी सी अल्फसंखयक सामान्य समिति से जुड़े लोग चुनाव में उतरेगी विशेष कुमार उफ़ बाबू तांती जिला अध्यक्ष एस टी एस सी ओ बी सी अल्फसंखयक सामान्य समिति सरायकेला खरसावां
आदित्यपुर:(पत्रकार दया शंकर सिंह) आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में महापौर पद के लिए रोस्टर की स्थिति स्पष्ट होते ही वर्षों से समाज सवा करने वाले लोग हो या राजनीतिक दलों के नेता अपने अपने अस्तर से चुनावी माहौल बनाने में लग गए हैं ऐसे में आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के लोक प्रिय समाजसेवी विशेष कुमार उफ़ बाबू तांती जो की नेशनल एंटी क्रॉप्सेशन कमेटी ऑफ इंडिया के कोल्हान प्रभारी है एवं ओल इंडिया तृणमूल कांग्रेस जिला अध्यक्ष सरायकेला खरसावां एवं एस टी एस सी ओ बी सी अल्फसंखयक सामान्य समिति सरायकेला खरसावां जिला अध्यक्ष है तांती जी द्वारा आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र समूचे 35 वार्ड उमीदवार के साथ महापौर प्रत्याशी भी देगी जो कि लोकप्रिय लोगो को चुनाव में उतारेगी जो हमेशा सामाजिक कार्य में जुड़े रहे बहुत जल्द सभी के नाम की भी घोषणा की जाएगी।






0 Comments:
Post a Comment