Subscribe Us

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Friday, July 25, 2025

आदित्यपुर2 नगर निगम क्षेत्र के रोड नंबर 32 नियर सूर्य मंदिर राधा स्वामी मार्ग पर श्राद्ध कर्म के पूजा पाठ करने हेतु खुली जगह पर छत की मांग पत्र सौंपने जा रहे हैं नगर निगम के आयुक्त को आदित्यपुर नगर इंटक कांग्रेस अध्यक्ष रमेश बालमुचू

आदित्यपुर 2 रोड नंबर 32 नियर सूर्य मंदिर राधा स्वामी मार्ग कारखाई नदी के किनारे आम जनता लोगो श्राद्ध कर्म के पूजा पाठ करने हेतु पक्का जगह तो बना दिया गया है लेकिन खुला हुआ है जिसके कारण श्राद्ध कर्म के पूजा पाठ में वर्षा होते ही लोगों को काफी परेशानी होती है इसलिए जन सुविधा हेतु आदित्यपुर नगर निगम के आयुक्त से इस जगह पर पक्की छत जो चारों तरफ से खुली हो इसकी मांग की जायेगी गर्मी बरसात में लोगों को परेशानी न हो 

0 Comments:

Post a Comment