Subscribe Us

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saturday, July 26, 2025

सरायकेला खरसावां जिला के खरसावां प्रखंड के अंतर्गत दराइकेला पंचायत के ढलाईकेला पुलिया के समक्ष चार युवक सुनील साहू, मनोज साहू, हरिबस दास, सिदेश मंडल का पानी पर डूबने पर देहांत होने की खबर आई है समाने

सरायकेला खरसावां जिला के खरसावां प्रखंड के ढलाईकेला नदी में नहाने गए चार युवक के डूबने से मौत 
खरसावां प्रखंड के अंतर्गत दराइकेला पंचायत के ढलाईकेला पुलिया के समक्ष चार युवक सुनील साहू, मनोज साहू, हरिबस दास, सिदेश मंडल का पानी पर डूबने पर देहांत होने की सूचना है। आन फान में ग्रामीणों ने पुलिस के सहयोग से नदी में डूबने वाले चारों बच्चों को लेकर खरसावां दुर्गमणी नर्सिंग होम  पहुंचे जहां प्राथमिक इलाज पर चार युवक को स्वास्थ्य चिकित्सा ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने चारों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया। इस घटना से खरसावां गमगीन माहौल बन चुका है।

0 Comments:

Post a Comment