Subscribe Us

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Friday, July 25, 2025

राजद नेता ने मुख्यमंत्री से की निलंबन और सचिव स्तर से जांच की मांग



गम्हरिया बीडीओ अभय द्विवेदी पर एसटी/एससी विरोधी मानसिकता और योजनाओं में भ्रष्टाचार का आरोप
गम्हरिया : प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) अभय कुमार द्विवेदी पर योजनाओं में भ्रष्टाचार और अनुसूचित जाति, जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग विरोधी रवैये का गंभीर आरोप लगाते हुए राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव अर्जुन प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। पत्र में आरोप लगाया गया है कि बीडीओ के कार्यकाल में अबुआ आवास योजना में बड़े पैमाने पर धांधली हुई है। पक्के मकान वाले लोगों को निजी स्वार्थ में आवास दिए गए जबकि जरूरतमंद एसटी, एससी और विधवा महिलाओं को बार-बार आवेदन देने के बावजूद लाभ नहीं मिला। पत्र में बताया गया है कि लाभुक लखन टुडू का वैध रूप से आवंटित आवास कार्य बीडीओ ने फोन कर बंद करवा दिया जबकि उनके पक्ष में सिविल और अनुमंडल न्यायालय का आदेश था। इसके अलावा बलरामपुर पंचायत की वार्ड सदस्य रीता सरदार को अपमानित कर प्रखंड कार्यालय आने से मना किया गया जिससे वे डर के कारण पद छोड़ने तक को मजबूर हुईं। अर्जुन यादव ने लिखा है कि बीडीओ द्विवेदी महागठबंधन समर्थकों को सम्मान नहीं देते और लाभुकों से तानाशाही व्यवहार करते हैं। शिवनारायणपुर, बलरामपुर और अन्य क्षेत्रों के कई ग्रामीणों को पेंशन और अन्य योजनाओं से वंचित रखा गया है। उन्होंने मांग की है कि रांची से सचिव स्तर की जांच टीम गठित कर अबुआ आवास योजना की जांच कराई जाए और बीडीओ को तत्काल निलंबित कर जिले से हटाया जाए। राजद नेता ने इस पत्र की प्रतिलिपि ग्रामीण विकास मंत्री, मुख्य सचिव, जिला उपायुक्त, उपायुक्त ग्रामीण विकास, डीडीसी और कोल्हान आयुक्त को भी भेजी है।

0 Comments:

Post a Comment