Subscribe Us

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Wednesday, August 27, 2025

जमशेदपुर : नहीं रहे कैमरामैन रितेश,टीएमएच में ली अंतिम सांस

जमशेदपुर के बिष्टुपुर में एक वर्ष पूर्व एक सड़क दुर्घटना के शिकार होकर कोमा में जा चुके ईटीवी के पूर्व सीनियर कैमरामैन रितेश आज हमलोग के बीच नहीं रहे. दिल्ली (गुड़गांव) के एक रिहैब सेंटर से रिम्स लाने में पत्रकार अन्नी अमृता, प्रीतम भाटिया, साईं मानव सेवा ट्रस्ट और AISMJWA के सदस्यों ने काफी सहयोग किया था. ट्रेन व एंबुलेंस से दिल्ली से रिम्स लाया गया, जहां उनके गले का ऑपरेशन करके दो सप्ताह के भीतर छुट्टी दे दी गई. फिर जमशेदपुर वापस टीएमएच में भर्ती हुए जहां बताया गया कि अल्सर हो गया है.रिम्स से इलाज कराकर वे 22 अगस्त को वापस अपने घर लौटे थे कि अचानक 24 अगस्त को फिर उनकी तबीयत खराब होने पर उन्हें परिजनों ने टीएमएच में भर्ती कराया. जहां बेड नंबर 6A,23, में वे इलाजरत थे और कल ही पत्रकार अन्नी अमृता उनके बेटे ऋतिक राज से अस्पताल जाकर मिली थी. तब रितेश की हालत अच्छी नहीं थी और बीपी सामान्य नहीं हो पा रहा था. शरीर के अंदर ऑर्गन्स की स्थिति भी ठीक नहीं बताई जा रही है.एक तरह से डॉक्टर जवाब दे चुके थे.हम रितेश की आत्मिक शांति की प्रार्थना करते हैं

0 Comments:

Post a Comment