Subscribe Us

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Wednesday, August 27, 2025

CM हेमंत पर फायर हुए जयराम! जब नेमरा 10 दिन में बदल सकता है तो झारखंड 25 साल में क्यों है पीछे

(RANCHI) : झारखंड का नेमरा गांव गुरुजी के निधन के बाद से चर्चा है. देश ने देखा कि झारखंड के गुरुजी का गांव कैसा है. साथ ही 10 दिनों में कैसे इस गांव का कायाकल्प हो गया. सड़क से लेकर लाइट और नेटवर्क की मुकम्मल व्यवस्था गांव में कर दी गई. कई नेता तो इस गांव की तुलना स्विज़रलैंड से करने लगे थे. लेकिन अब डुमरी विधायक जयराम महतो ने इस नेमरा गांव पर ही सरकार को घेर दिया है. पूछा कि जब एक सुदूरवर्ती गांव 10 दिन में बदल गया तो फिर झारखण्ड 25 साल में पीछे क्यों है.दरसल जयराम महतो किसी कार्यक्रम में भाग लेने हज़ारीबाग पहुंचे थे. इस बिच उन्होंने मंच से हुंकार भरी और पूछा कि झारखण्ड आखिर पीछे क्यों है. क्या अधिकारी राज्य का कायाकल्प नहीं करने देते है, या फिर नेता खुद झारखण्ड को आगे नहीं बढ़ाना चाहते है.आखिर किसके इशारे पर झारखण्ड नहीं बदला है. आज भी बदहाली और पिछड़ेपन का दंश क्यों झेल रहा है.जयराम महतो ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के गांव नेमरा का जिक्र किया है. जिसमें उन्होंने बदलते नेमरा की बात की है और पूछा है कि आखिर झारखण्ड का एक गांव इतना कम समय में सब कुछ बन गया.आखिर झारखण्ड पीछे क्यों है. क्या इसी दिन के लिए राज्य का निर्माण हुआ था. एक सपना था कि झारखण्ड में हर कोई खुशहाल हो. हर तरफ विकास की रौशनी पहुंचे. लेकिन आज गांव से लेकर शहर सब बर्बाद हो रहा है.आदिवासी क्षेत्र की हालत तो और भी बदतर हो गई है. क्या कोई जवाब इसपर देगा कि झारखण्ड ऐसे ही बचेगा और विकास होगा. यहाँ गांव को उजाड़ा जा रहा है. कम्पनी के दमन से लोग परेशान है, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है. अब झारखण्ड भगवान भरोसे है. जब अपनी सरकार में कम्पनी का दमन बढ़ रहा है तो किससे कोई उम्मीद करेगा.                                

0 Comments:

Post a Comment