Friday, August 1, 2025
Home »
सरायकेला खरसावां
» सरायकेला खरसावां जिला के आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले खारखाई टी ओ पी और कुलुफ़टंगा टी ओ पी की जर्जर अवस्था में पड़े घरों की मरम्मत करने की मांग की युवा नेता विशेष कुमार उफ़ बाबू तांती ने
सरायकेला खरसावां जिला के आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले खारखाई टी ओ पी और कुलुफ़टंगा टी ओ पी की जर्जर अवस्था में पड़े घरों की मरम्मत करने की मांग की युवा नेता विशेष कुमार उफ़ बाबू तांती ने
सरायकेला खरसावां जिला के आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के खारखाई टी ओ पी और आर आई टी के कुलुफटांगा टी ओ पी पूरी तरह से जर्जर अवस्था में है इस घरों में हमारी समाज को सुरक्षा प्रदान करने वाले लोग यहां इस हालात में रहते है इस संबंध में सरायकेला खरसावां जिला के उपायुक्त महोदय को जर्जर अवस्था में पड़े खारखाई टी ओ पी और आर आई टी के कुलुफटंगा टी ओ पी के घरों को अभिलम्ब मरम्मत कराने हेतु मांग पत्र सौंपा ने का निर्णय लिया गया ताकि किसी तरह की घटना न हो इस संबंध में स्थानीय लोगों के साथ सरायकेला खरसावां जिला प्रशासन के साथ साथ उपायुक्त महोदय को पत्र सौंपेंगे युवा नेता विशेष कुमार उफ़ बाबू तांती
0 Comments:
Post a Comment