आदित्यपुर नगर उपाध्यक्ष राजेश लाहा ने दी फोन की माध्यम से और राजेश लाहा ने बताया आज के आधुनिक युग में बच्चों का खेलने का जगह और बड़े बुर्जुग का टहलने का जगह समाप्त होता जा रहा हैं इसलिए आदित्यपुर फुटबॉल मैदान की उबर खबर जगह का समतल करते हुए पूर्व की भांति चारदीवारी का पुनः निर्माण किया जाए क्योंकि आदित्यपुर फुटबॉल मैदान में समय समय पर पर्व तैयार में संस्कृत कर्यक्रम भी होते रहता है ठीक उसी तरह
आदित्यपुर 2 आर आई टी थाना के सामने वाला मैदान भी अतिक्रमण की गिरफ्त में है उसको भी चारदीवारी कर दिया जाना चाहिए क्योंकि अब आदित्यपुर NIT में लोगो को खेलने या टहलने और युवाओं को दौड़ने नहीं दिया जाता है
इस मुद्दा पर आदित्यपुर नगर झा मु मो समिति आदित्यपुर नगर अध्यक्ष बीरेंद्र प्रधान के नेतृत्व में सरायकेला खरसावां जिला के उपायुक्त महोदय को पत्र सौंपा गया
0 Comments:
Post a Comment