Monday, July 28, 2025
Home »
आदित्यपुर
» NIT जमशेदपुर के प्रबंधक महोदय से मिले सरायकेला विधानसभा के लोकप्रिय नेता गणेश माहाली के संघ अमृत महतो,बीरेंद्र प्रधान, राजेश लाहा, लाल बाबू सरदार
NIT जमशेदपुर के प्रबंधक महोदय से मिले सरायकेला विधानसभा के लोकप्रिय नेता गणेश माहाली के संघ अमृत महतो,बीरेंद्र प्रधान, राजेश लाहा, लाल बाबू सरदार
आज दिनांक 28/07/25 दिन सोमवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा के आदित्यपुर नगर समिति द्वारा प्रबंध निदेशक NIT जमशेदपुर को जापन सौंपा गया खासकर जमशेदपुर संस्थान के विस्थापित एवं स्थानीय के साथ साथ आस पास के। लोगो को नोकरी में पहले प्राथमिकता देने की बात कही गई आदित्यपुर नगर निगम के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को जापन देने में मुख्य रूप से उपस्थितथ सरायकेला जिला लोकप्रिय भावी विधायक प्रत्याशी श्री गणेश माहाली आदित्यपुर नगर अध्यक्ष बीरेंद्र प्रधान उपाध्यक्ष राजेश लाहा उपाध्यक्ष लाल बाबू सरदार झा मु मो नेता अमृत महतो और आदित्यपुर नगर समिति के पदाधिकारी गण उपस्थित थे
0 Comments:
Post a Comment