Subscribe Us

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Tuesday, July 29, 2025

Adityapur: मुथूट फाइनेंस द्वारा सोना हड़पने का मामला, आदित्यपुर थाना में प्राथमिक दर्ज

सरायकेला: सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर इलाके से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति ने एक वित्तीय संस्था पर उसकी स्वर्गवासी पत्नी द्वारा जमा किए गए सोने को हड़पने का गंभीर आरोप लगाया है।

आदित्यपुर रोड नंबर-1, ब्लॉक नंबर 126/2/2 के रहने वाले ओम प्रकाश ने आदित्यपुर थाना को लिखित शिकायत देकर 'मुथूट फाइनेंस' कंपनी पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है।
ओम प्रकाश का कहना है कि उनकी पत्नी रीमा देवी ने 'मुथूट फाइनेंस' में सोने की चेन गिरवी रखकर लोन लिया था। उनकी पत्नी की मृत्यु 4 अप्रैल 2024 को हो गई।

ओम प्रकाश ने बताया कि वह नोमिनी हैं, फिर भी कंपनी ने अब तक सोना उसके नाम ट्रांसफर नहीं किया है। सभी दस्तावेज़ देने के बाद भी टालमटोल किया जा रहा है। उन्होंने बताया है कि उसे संदेह है कि कंपनी सोना हड़पना चाहती है।

ओम प्रकाश का कहना है कि उन्होंने फाइनेंस कंपनी द्वारा मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेज जमा कर दिए हैं, लेकिन फिर भी स्वर्ण ट्रांसफर की प्रक्रिया को लगातार टाला जा रहा है। पीड़ित ने प्रशासन और पुलिस से उचित कार्रवाई की मांग की है।

0 Comments:

Post a Comment