Subscribe Us

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Wednesday, July 30, 2025

बाइक से आया और जबरन लड़की को उठा ले गया अपराधी, CCTV में कैद हुई वारदात, परिजन बोले-नहीं मिला इंसाफ तो कर लेंगे सुसाइड

दरभंगा (DARBHANG) : बिहार के दरभंगा से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां एक बेखौफ युवक की करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई है. युवक एक लड़की को बाइक पर उठाकर जबरन अगवा कर लिया है. पीड़ित परिवार अब थाने में आवेदन देकर अपनी बेटी की वापसी की गुहार लगा रहा है. पूरे परिवार ने न्याय न मिलने पर आत्महत्या करने का ऐलान किया है.

दरअसल जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के अलीनगर बाजार में पान की दुकान चलाने वाले राज कुमार भगत की बेटी लक्ष्मी कुमारी के अपहरण का आरोप उसी गांव के हिजबुल रहमान उर्फ आरजू पर लगा है. अपहरण की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. यह घटना 29 जुलाई की शाम 5 बजे की है जब लड़की दुकान से घर जा रही थी, आरोपी युवक ने हाट गाछी के पास वारदात को अंजाम दिया.

पीड़िता के पिता ने बताया कि 27 तारीख को भी आरोपी युवक आरजू ने दुकान में तोड़फोड़ की थी और मेरी छोटी बेटी के साथ मारपीट की थी. जिसकी शिकायत मैंने आरोपी के पिता से की थी. कहा गया था कि पंचायत होगी लेकिन नहीं हुई, जिसके बाद 28 तारीख को थाने में आवेदन दिया गया. थाने में एफआईआर भी दर्ज हुई, प्रक्रिया चल ही रही थी कि आवेदन की जानकारी आरोपी युवक को हो गई. उसने बेटी का अपहरण कर लिया, लेकिन पुलिस प्रशासन मेरी मदद नहीं कर रहा है, हम परेशान हैं, अगर हमें न्याय नहीं मिला तो हम आत्महत्या करने पर मजबूर हो जाएंगे.

0 Comments:

Post a Comment