आज दिनांक 30/07/25 को आदित्यपुर नगर निगम वार्ड नंबर 20 के गुमटी बस्ती नियर अंडरग्राउंड ब्रिज तौल कुली बस्ती में पानी की समस्या को देखते हुए भाजपा नेता विशु महतो ने नगर निगम के उपर लगाया गंभीर आरोप रेलवे का बिना NOC का कैसे बना दिया था नगर निगम द्वारा डीप बोरिंग रेलवे प्रशासन द्वारा कई बार नगर निगम को नोटिस देने का बावजूद नगर निगम द्वारा डीप बोरिंग का ना आपने स्तर से तोड़ा गया ना नगर निगम द्वारा स्थानांतरं किया गया मजबूर होकर जब रेलवे प्रशासन ने डीप बोरिंग को तोड़ा तो यहाँ पर बसे वॉर्ड न. 20 गुमटी बस्ती के लोगो डीप बोरिंग के अंदर मोटर को निकालने नही दिया उन लोगों ने कहा की पानी के लिए काफी परेशानी हो रहा है भाजपा नेता विशु महतो ने बस्ती वासियों के समर्थन में निकल कर आरोप लगाया की बिना NOC रेलवे प्रशासन ने नगर निगम को डीप बोरिंग बनाने क्यों दिया अगर डीप बोरिंग बनाया गया तो रेलवे प्रशासन या नगर निगम प्रशासन मिलकर बस्ती वासियों के हित में पानी के सुविधा के लिए डीप बोरिंग का स्थानांतरं करें नही तो बस्ती वासियों ने मिलकर विशु महतो के नेतृत्व में नगर निगम के उपर बिना NOC का डीप बोरिंग का निर्माण करने का आरोप में पानी के लिये जोरदार आंदोलन करेंगे
Wednesday, July 30, 2025
Home »
आदित्यपुर
» आदित्यपुर नगर निगम वार्ड नंबर 20 अंडरग्राउंड ब्रिज तौल कुली बस्ती में पानी की समस्या को देखते हुए भा ज पा नेता बिशु महतो ने आंदोलन की चेतावनी दी नगर निगम को
0 Comments:
Post a Comment