मिरु डी चौक स्थित स्थापित सिद्धू कानू की प्रतिमा पर आदित्यपुर नगर झारखंड मुक्ति मोर्चा अध्यक्ष बीरेंद्र प्रधान के साथ आदित्यपुर नगर उपाध्यक्ष राजेश लाहा उपाध्यक्ष लाल बाबू सरदार झारखंड आंदोलनकारी नेता बीरेंद्र गुप्ता झा मु मो सरायकेला खरसावां जिला उपाध्यक्ष भुंडा बेसरा कांग्रेस नेता डॉ बेसरा द्वारा इस हूल दिवस के मौके पर हूल विद्रोह के महानायक सिदो-कान्हू, चांद-भैरव, फूलो-झानो समेत हजारों वीर शहीदों को याद कर दो मिनट का मौन व्रत रख कर श्रद्धांजलि अर्पित किए
Monday, June 30, 2025
Home »
झारखण्ड
» हूल दिवस के मौके पर हूल विद्रोह के महानायक सिदो-कान्हू, चांद-भैरव, फूलो-झानो समेत हजारों वीर शहीदों को झा मु मो आदित्यपुर नगर समिति ने श्रद्धांजलि अर्पित किए
0 Comments:
Post a Comment