Subscribe Us

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Monday, May 12, 2025

*जन सेवा हेतु नमो फैन्स क्लब को मिला 'सेवा समर्पण सम्मान*'

*जन सेवा हेतु नमो फैन्स क्लब को मिला  'सेवा समर्पण सम्मान*       
प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन एवं ब्लड बैंक जमशेदपुर द्वारा माईकल जाॅन आडिटोरियम बिस्टुपुर में आयोजित सम्मान समारोह में आदित्यपुर की सामाजिक संस्था नरेंद्र मोदी फैन्स क्लब को रक्तदान एवं स्वास्थ के क्षेत्र में बेहतर सेवा कार्य के लिए *सेवा समर्पण सम्मान* से नवाजा गया। 
संपादक विशेष कुमार उफ़ बाबू तांती Tantinewslive24 Bihar Jharkhand Odisha Bengol 
नरेंद्र मोदी फैन्स क्लब के संरक्षक सह संस्थापक सतीश शर्मा ने कहा कि यह सम्मान पहलगाम के मृतकों और सिंदूर की लाज रखने वाले देश के शौर्य भारतीय सेना को समर्पित किया गया है। सतीश शर्मा ने कहा कि नमो फैन्स क्लब पिछले 10 वर्षों से निरंतर रक्तदान शिविर आयोजित कर लगभग 8 हजार यूनिट रक्त संग्रह कर पूरे कोल्हान क्षेत्र में हजारों जरूरतमंद परिवारों को रक्त मुहैया कराकर जीवन दान देने का प्रयास किया है। जब भी किसी कैंसर पीड़ित या डेंगू से ग्रस्त मरीजों को रक्त या सिंगल डोनर प्लेटलेट की आवश्यकता होती है नमो फैन्स  क्लब के सदस्य जमशेदपुर ब्लड बैंक जाकर अपना बहुमूल्य रक्त या सिंगल डोनर प्लेटलेट दान कर मरीजों के जीवन को सुरक्षित करने का पूरा प्रयास करते है । 
  सतीश शर्मा ने  इस सम्मान के लिए सामाजिक संस्था प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन, ब्लड बैंक जमशेदपुर के साथ साथ नमो फैन्स के उन सैकड़ों सदस्यों का आभार जताया जो सालों भर नर सेवा, नारायण सेवा का संकल्प लेकर जन सेवा कार्य में लगे रहते है। सम्मान पाने में क्लब के संरक्षक सतीश शर्मा, अभिलाष मिश्रा, अमित सिंह, हेमंत कुमार, सत्यजीत साहू, सन्नी कुमार, विनय कंचन सदस्य शामिल थे।

0 Comments:

Post a Comment