
आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले आसगी बस्ती के खराब पड़े चापानल को और क्षतिग्रस्त पुलिया को आदित्यपुर नगर निगम द्वारा मरम्मत कार्य किया गया इस संबंध में झारखंड मुक्ति मोर्चा आदित्यपुर नगर समिति द्वारा

आदित्यपुर नगर आयुक्त को लिखित रुप से अवगत कराया गया था उक्त समस्या का आज समाधान कराया गया आदित्यपुर नगर निगम द्वारा झा मु मो आदित्यपुर नगर समिति के उपस्थिति में

संपादक विशेष कुमार उफ़ बाबू तांती Tantinewslive24 Bihar Jharkhand Odisha Bengol

मुख्य रूप से आदित्यपुर नगर अध्यक्ष बीरेंद्र प्रधान आदित्यपुर नगर उपाध्यक्ष राजेश लाहा

लाल बाबू सरदार, बिरजू पति,अमित महाकुंड, असीम दत्ता, लेटी बेहरा, रतन मिस्त्री आदि लोग आदित्यपुर नगर आयुक्त को झा मु मो आदित्यपुर नगर समिति ने धन्यवाद दिया
0 Comments:
Post a Comment