
सरायकेला खरसावां जिला के आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में ऐसे बहुत से सरकारी राशन दुकान है जो कभी भी समाय पर नहीं खुलती है जिसके कारण उम्रदराज लोग परेशान होते है और तो और राशन दुकान के बोर्ड पर राशन डीलर का मोबाइल नंबर भी लिखा नहीं रहता है और कुछ तो ऐसे है फोन रिसीव भी नहीं करते हैं टाइम से दुकान कभी भी नहीं खुलती है
टिपा हर मंथ चाहिए कार्ड धारी का भले राशन मिले या नहीं और तो और अंगूठा जरूर लगाने पड़े एक बात आज तक समाज नहीं आज तक आदित्यपुर के राशन दुकान दिलेर को कार्ड धारकों को पहले टिपा लेती हैं फिर बाद में समान हमेशा टिपा मैच नहीं खाता है सामान दे कर डायरी में भी तो एंट्री हो सकती है पर ऐसा नहीं होता है साथ ही कई समुंह है जिसे पुरुष चलते है या सब जांच का विषय है
कई राशन डीलर बोलते है राशन ही नहीं आया ये सारी समस्या से उपायुक्त को अवगत कराया जाएगा बहुत जल्द समय पर राशन नहीं मिलने से बहुत सारे लोगों की परेशानी बढ़ जाती हैं युवा नेता विशेष कुमार उफ़ बाबू तांती
0 Comments:
Post a Comment