Subscribe Us

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Wednesday, May 28, 2025

सरायकेला खरसावां जिला के ऐसे बहुत से जगह जहां जनवितरण प्रणाली के राशन दुकान हो या समुह द्वारा चलाया जा रहा राशन दुकान कालाबाजारी रुकने की नाम ही नहीं लेती है

सरायकेला खरसावां जिला के आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में ऐसे बहुत से सरकारी राशन दुकान है जो कभी भी समाय पर नहीं खुलती है जिसके कारण उम्रदराज लोग परेशान होते है और तो और राशन दुकान के बोर्ड पर राशन डीलर का मोबाइल नंबर भी लिखा नहीं रहता है और कुछ तो ऐसे है फोन रिसीव भी नहीं करते हैं टाइम से दुकान कभी भी नहीं खुलती है टिपा हर मंथ चाहिए कार्ड धारी का भले राशन मिले या नहीं और तो और अंगूठा जरूर लगाने पड़े एक बात आज तक समाज नहीं आज तक आदित्यपुर के राशन दुकान दिलेर को कार्ड धारकों को पहले टिपा लेती हैं फिर बाद में समान हमेशा टिपा मैच नहीं खाता है सामान दे कर डायरी में भी तो एंट्री हो सकती है पर ऐसा नहीं होता है साथ ही कई समुंह है जिसे पुरुष चलते है या सब जांच का विषय है कई राशन डीलर बोलते है राशन ही नहीं आया ये सारी समस्या से उपायुक्त को अवगत कराया जाएगा बहुत जल्द समय पर राशन नहीं मिलने से बहुत सारे लोगों की परेशानी बढ़ जाती हैं युवा नेता विशेष कुमार उफ़ बाबू तांती 
  

0 Comments:

Post a Comment