:
आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित इंद्राणी इंटरप्राइजेज से बीते 26 मई को ट्रक में लोड कर भेजे जा रहे 16 टन लोहे को अपराधियों द्वारा गबन करने की योजना को कंपनी मालिक की सतर्कता और पुलिस की तत्परता से नाकाम कर दिया गया. यह लोहा दुकानों के शटर बनाने में प्रयोग होता है, जिसे ट्रक (संख्या WB 59 – 4171) पर लोड कर ओडिशा भेजा जाना था.ट्रक जैसे ही डिलीवरी के लिए निकला, वैसे ही रास्ते में कुछ अपराधियों ने चालक को जबरन रांची की ओर गाड़ी मोड़ने को मजबूर कर दिया. वहीं पर पूरे माल को खपाने की योजनThursday, May 29, 2025
Home »
सरायकेला खरसावां
» Adityapur: 16 टन लोहे को अपराधियों द्वारा गबन करने की योजना को पुलिस ने किया विफल,
0 Comments:
Post a Comment