Subscribe Us

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saturday, March 15, 2025

पूर्व विधायक साह पान गुरु मुकुंद राम तांती जी का 123 व जन्म जयंती समारोह मनाया गया सरायकेला खरसावां जिले के आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में


भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक अंग्रेजों के विरुद्ध लगन ना देने को लेकर आंदोलन किया और आजाद भारत के प्रथम बिहार विधानसभा के उपचुनाव 1952 में निर्वाचित हुए!
 घाटशिला- सह- बहरागोड़ा ( झारखंड पार्टी ) से सर्वप्रथम विधायक निर्वाचित टिस्को मजदूर यूनियन अध्यक्ष जोड़ा माइंस, झारखंड आंदोलनकारी माननीय- पान गुरु स्वर्गीय मुकुंद राम तांती जी के 123 वीं जयंती के शुभ अवसर पर आदित्यपुर सरायकेला खरसावां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मेंने रोड समीप स्थापित पान गुरु स्वर्गीय मुकुंद राम तांती जी की प्रतिमा के पास केक काटकर जयंती मनाई गई जिसमें सभी राजनीतिक दल के नेता एवं समाजसेवी मुख्य रूप से उपस्थित थे!
युवा नेता विशेष कुमार उफ़ बाबू तांती,समाज सेवक परसुडीह अरुण पात्रों, देवा शीश पात्रों मास्टर,जयदेव कुमार,समाज सेवक बापी कोयल,समाज सेवक जगदीश नारायण चौबे,कादिल,धर्मेंद्र कुमार पांडे,सरोज साव,समाज सेवक जमशेदपुर रंजीत दास ,समाज सेवक अरुण आचार्य,समाज सेवक ओमी राव,बीजेपी नेता अरविंद कुमार हीरा भैया,बीजेपी नेता अमितेश अमर उफ निशु भैया, कांग्रेस नेता रमेश बालमुचों, बीजेपी नेता बिशु महतो,राजेश गोप,आदि समाज सेवक नेता जातीय बन्धु 
पूर्व विधायक  स्वर्गीय मुकुंद राम तांती,पान गुरु सह टिस्को मजदूर यूनियन अध्यक्ष सह झारखंड आंदोलनकारी नेताजी की जन्म जयंती पर विचार रखे

0 Comments:

Post a Comment