Home »
Gamhriya
» सीतारामपुर डेम के सामने आदित्यपुर के युवक को मारी गोली
रायकेला खरसावां जिले के गम्हरिया थाना अंतर्गत सीतारामपुर डैम के समीप उदयपुर में कुछ अपराधियों ने मिलकर एक व्यक्ति को गोली मार कर हत्या कर दी है। घटना 6:00 बजे के आसपास की बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम अफसर अली है। जो कि मुस्लिम बस्ती एच रोड का निवासी है। जिसके सर पर पिस्तौल सटाकर दो गोलियां चलाई गई है। बता दे की अफसर अली का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रह चुका है। ब्राउन शुगर के बड़े पेडलर में नाम गिना जाता था। जो की पांच बार से भी अधिक जेल जा चुका है । फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची हुई है जांच जारी है
0 Comments:
Post a Comment