Subscribe Us

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Sunday, November 23, 2025

आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित रामकृष्ण कास्टिंग सॉल्यूशन लिमिटेड (आरकेसियेसेल) प्लांट 2 में रविवार को रक्तदान शिविर आहूत किया गया, संपादक विशेष कुमार ( बाबु तांती)

आदित्यपुर/ DAYASHANKAR SINGH औद्योगिक क्षेत्र स्थित रामकृष्ण कास्टिंग सॉल्यूशन लिमिटेड (आरकेसियेसेल) प्लांट 2 में रविवार को रक्तदान शिविर आहूत किया गया. जमशेदपुर ब्लड सेंटर के सहयोग से आहूत किए गए 

 

शिविर में प्रमुख रुप से कंपनी के वरीय एचआर प्रबंधक विनोद आर्या तथा सुरक्षा अधिकारी संजय कुमार प्रमुख रुप से उपस्थित हुए तथा उनके द्वारा रक्तदाताओं को सम्मानित भी किया गया. उन्होंने कहा कि कारपोरेट सामाजिक दायित्व निर्वहन के तहत रामकृष्ण कास्टिंग सॉल्यूशन लिमिटेड के सभी प्लांट में प्रत्येक तीन माह के अंतराल पर बारी-बारी से रक्तदान शिविर आहूत किया जाता है, जिसका मुख्य उद्देश्य जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध कराना है. उन्होंने बताया कि रक्तदान शिविर के अलावा कंपनी सामाजिक कार्य भी करती है. 
शिविर को सफल बनाने में कंपनी के सीपीओ शक्ति सेनापति, सीएचआरओ भूपेंद्र लोधी, वरीय एचआर प्रबंधक विनोद आर्या, सुरक्षा अधिकारी संजय कुमार
चंद्रकांत सिन्हा, संतोष सिंह सुमित सिंह चेतन कुमार श्रेया चक्रबर्ती आदि का योगदान सराहनीय रहा.

0 Comments:

Post a Comment