Subscribe Us

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saturday, September 20, 2025

सरायकेला स्थित परिसदन में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी ,श्री के राजू जी को बुके देकर स्वागत करते हुए झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी (सूचनाधिकार विभाग) के प्रदेश उपाध्यक्ष वैद्य संजय कुमार इस अवसर पर वैद्य संजय कुमार ने झारखंड प्रदेश प्रभारी श्री के राजू जी को सुचना का अधिकार अधिनियम, 2005 के तहत आनेवाले परेशानियों से भी अवगत कराया

आज दिनांक 20 /09/ 2025 दिन शनिवार को सरायकेला स्थित  परिसदन में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी ,श्री के राजू जी को बुके देकर स्वागत करते हुए झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी (सूचनाधिकार विभाग) के प्रदेश उपाध्यक्ष वैद्य संजय कुमार इस अवसर पर वैद्य संजय कुमार ने झारखंड प्रदेश प्रभारी श्री के राजू जी को सुचना का अधिकार अधिनियम, 2005 के तहत आनेवाले परेशानियों को विस्तार से अवगत कराया और सुचना अधिकार कार्यकर्त्ता प्रोटेक्शन बिल लाने की मंग रखा । जिस पर प्रभारी महोदय ने साकारात्मक जबाव दिये और शीर्ष नेतृत्व को अवगत कराने की बात कहा है । मौके पर उपस्थित रहे ,राणा सिंह (इंटक प्रदेश सचिव) सह इंटक कोल्हान प्रभारी ,रिजवान खान प्रदेश सचिव (अल्पसंख्यक विभाग),पूर्व जिलाध्यक्ष छोटराय किस्कू जी,वरीय कांग्रेसी कमल नयन जी,पी के मिश्रा जी

0 Comments:

Post a Comment