Subscribe Us

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Thursday, August 7, 2025

पिता स्वर्गीय दिशोम गुरु सोरेन अंतिम संस्कार एवं मुख अग्नि के बाद श्राद्ध कर्म की तैयारियों में जुटे CM हेमंत, नेमरा में ग्रामीणों के साथ 3 नहान कर श्राद्ध पर की चर्चा

शिबू सोरेन के अंतिम संस्कार के बाद बुधवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नेमरा में ग्रामीणों के साथ 3 नहान कर श्राद्ध पर की चर्चा की.  इस बैठक में वीर योद्धा दिशोम गुरुजी की अंत्येष्टि के उपरांत होने वाले अनुष्ठान को लेकर गांव के अपने लोगों के साथ तीन नहान, दस कर्म और श्राद्ध कर्म को लेकर विस्तृत चर्चा की. जिसके बाद ग्रामीणों ने श्राद्ध कर्म को लेकर सीएम को स्थानीय परंपरों की जानकारी दी और दस कर्म को लेकर सीएम को अपने अपने सुझाव भी दिए. बता दें कि हेमंत सोरेन श्राद्धकर्म तक अपने गांव में हो रहेंगे. वहीं गुरुवार को सीएम हेमंत ने अपने सोशल हैंडल पर पोस्ट कर लिखा कि नेमरा की यह क्रांतिकारी और वीर भूमि, दादाजी की शहादत और बाबा के अथाह संघर्ष की गवाह है.  यहां के जंगलों, नालों-नदियों और पहाड़ों ने क्रांति की उस हर गूंज को सुना है - हर कदम, हर बलिदान को संजोकर रखा है. नेमरा की इस क्रांतिकारी भूमि को शत-शत नमन करता हूँ. वीर शहीद सोना सोबरन मांझी अमर रहें!झारखण्ड राज्य निर्माता वीर दिशोम गुरु शिबू सोरेन अमर रहें!

0 Comments:

Post a Comment