Thursday, August 7, 2025
Home »
आदित्यपुर
» NIT जमशेदपुर के चेयरमैन बी ओ जी से मिले आदित्यपुर नगर अध्यक्ष झा मु मो बीरेंद्र प्रधान उपाध्यक्ष लाल बाबू सरदार संस्थान द्वारा निकली गई नौकरी के विज्ञापन के संबंध में
NIT जमशेदपुर के चेयरमैन बी ओ जी से मिले आदित्यपुर नगर अध्यक्ष झा मु मो बीरेंद्र प्रधान उपाध्यक्ष लाल बाबू सरदार संस्थान द्वारा निकली गई नौकरी के विज्ञापन के संबंध में
आज दिनांक 07/08/2025 को झारखंड मुक्ति मोर्चा आदित्यपुर नगर समिति द्वारा NIT जमशेदपुर पूर्व में RIT जमशेदपुर संस्थान में विस्थापित परिवार एवं आस पास के स्थानीय ग्रामीणों का नियोजन नहीं हो रहा है इस संबंध में संस्थान में विभिन्न पदों पर नियोजन हेतु विज्ञापन निकली गई है विस्थापित परिवार पर कोई दिशा निर्देश नहीं है इसके बावजूद विस्थापित परिवार के साथ-साथ स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवकों ने फार्म भरे हैं इसलिए यौगिता के अनुसार विस्थापितों के साथ-साथ स्थानीय ग्रामीण शिक्षक बेरोजगार युवकों को भी संस्थान स्थाई रूप से कार्य करने हेतु प्राथमिकता मिलनी चाहएइस संबंध में आदित्यपुर नगर झा मु मो अध्यक्ष बीरेंद्र प्रधान, उपाध्यक्ष लाल बाबू सरदार,बिरसापती,दैनिक मजदूरी करनेवाले कर्मचारी भी मौजूद थे ने चियरमेंने बी ओ जी NIT जमशेदपुर को जापन सौंपा इस संबंध में आदित्यपुर नगर उपाध्यक्ष राजेश लाहा से संपर्क कर पूछा गया आखिर नौकरी में क्यों प्राथमिकता मिलनी चाहिए झा मु मो आदित्यपुर नगर उपाध्यक्ष राजेश लाहा ने बताया जब NIT संस्थान का निर्माण हुआ तो यहां रहने वाले स्थानीय लोगों का जमीन गया है वैसे परिवार को पहले प्राथमिकता मिलनी चाहिए साथ ही NIT संस्थान के आस पास स्थानीय ग्रामीण क्षेत्र के पढ़े लिखे युवाओं को
0 Comments:
Post a Comment